कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली SSC MTS 2019 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कैलेंडर के अनुसार SSC द्वारा 22 अप्रैल 2019 को ऑफिशियल वेबसाइट पर SSC MTS अधिसूचना जारी की जानी थी. SSC MTS 2019 परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार जो एमटीएस जॉब्स के लिए इच्छुक हैं वे 29 मई 2019 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
SSC MTS पदों के लिए चयन मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ एग्जामिनेशन- 2019 (पेपर-I) एवं मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ एग्जामिनेशन- 2019 में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. SSC MTS पेपर-I परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त से 6 सितंबर 2019 के बीच किया जायेगा वहीँ SSC MTS पेपर-II का आयोजन 17 नवंबर 2019 को किया जायेगा. SSC MTS पेपर-II के लिए उम्मीदवारों का चयन SSC MTS पेपर-I में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 10 हजार से भी अधिक पदों के लिए अधिसूचना जारी किये जाने की सम्भावना थी लेकिन आयोग ने नोटिफिकेशन में रिक्तियों की संख्या की घोषणा नहीं की है. MTS पदों में नॉन-टेक्निकल पद जैसे प्यून, सफाईवाला, जमादार, चौकीदार एवं अन्य पद शामिल होते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
- अधिसूचना जारी किये जाने की तिथि- 22 अप्रैल 2019
- आवेदन की अंतिम तिथि- 29 मई 2019
- SSC MTS एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि- परीक्षा की तिथि से 10 दिन पहले.
- SSC MTS पेपर I- 2 अगस्त से 6 सितंबर 2019
- SSC MTS पेपर II- 17 नवंबर 2019
SSC MTS सैलरी:
पे बैंड – 5200- 20200 रुपया
शैक्षणिक योग्यता-
10वीं कक्षा पास.
आयु सीमा:
18 से 25 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन पेपर 1, पेपर 2 एवं स्किल टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
परीक्षा पैटर्न:
SSC MTS पेपर-I परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रकार का होगा वहीँ SSC MTS पेपर-II परीक्षा डिस्क्रिप्टिव प्रकार का होगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 22 मई 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
SSC MTS 2019 नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड
आवेदन शुल्क:
जनरल एवं ओबीसी- 100 रुपया
महिला/एससी/एसटी/पीएच/एक्स-सर्विसमैन- कोई शुल्क नहीं.
शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन/एसबीआई चालान के माध्यम से अदा किया जा सकता हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation