कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एसआई दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और एएसआई सीआईएसएफ परीक्षा 2017 का संशोधित अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग ने इस परीक्षा के लिए अंतिम परिणाम की घोषणा 31 अक्टूबर 2018 को की थी. आयोग को एक्स-सर्विसमेन कोटे के अंतर्गत जारी किये गये परिणामों के सम्बन्ध प्राप्त आपत्तियों के कारण, इस परीक्षा का अंतिम परिणाम संशोधित करना पड़ा.
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट 31 अक्टूबर 2018 से आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर घोषित परिणाम से जांच कर सकते हैं. आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए कुल 5076 उम्मीदवारों को चुना गया है जो दस्तावेज सत्यापन के चरण के लिए पात्र हैं.
इसके साथ ही आयोग ने एसएससी एसआई दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और एएसआई सीआईएसएफ परीक्षा 2017 के संपन्न प्रत्येक पेपर के लिए कट ऑफ भी जारी किया है जिसके आधार पर अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए चयनित किया गया है.
उल्लेखनीय है कि कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सबइंस्पेक्टर सीआईएसएफ परीक्षा, 2017 के अंतर्गत कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 01 जुलाई 2017 से 07 जुलाई 2017 तक आयोजित किया था. पेपर -1 परीक्षा का रिजल्ट आयोग ने 06 सितंबर 2017 को घोषित किया था. उक्त परीक्षा के लिए पेपर-2 का आयोजन 15 दिसंबर 2017 को हुआ था. पेपर-2 का रिजल्ट आयोग ने 29 जनवरी 2018 को घोषित किया था.
06 सितम्बर 2017 को आयोग द्वारा पेपर -1 के घोषित परिणाम के अंतर्गत कुल 4959 उम्मीदवारों (4126 पुरुष और 833 महिला) को दस्तावेज़ सत्यापन के चरण के लिये बुलाया गया था. इसके अलावा 05 अक्टूबर 2018 को जारी संछिप्त अधिसूचना के अनुसार 117 अतिरिक्त उम्मीदवारों (9 5 पुरुष और 22 महिला) को दस्तावेज सत्यापन के चरण के लिए बुलाया गया था.
इस प्रकार से दस्तावेज सत्यापन के राउंड के लिए कुल 5076 उम्मीदवार (4221 पुरुष और 855 महिला) को अंतिम रूप से कॉल किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation