हाल ही में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ’C' &’ D' परीक्षा 2017 के अंतिम परिणाम की घोषणा के संबंध में एक सूचना जारी की है. सूचना के अनुसार आयोग 29 मार्च 2019 को अंतिम परिणाम घोषित करेगा.
SSC आशुलिपिक ग्रेड / C / D 'परीक्षा 2017 अंतिम परिणाम तिथि सूचना
SSC ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी / डी' परीक्षा 2017 के अंतिम परिणामों की घोषणा में देरी संभव
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी / डी' परीक्षा 2017 के अंतिम परिणामों घोषणा में पूर्व-निर्धारित तिथि 28 दिसंबर 2018 से देरी संभावित है.
आयोग द्वारा 18 दिसंबर 2018 को जारी किये गये एक नोटिस के अनुसार स्टेनो 2017 भर्ती परीक्षा के अंतर्गत स्किल टेस्ट के मूल्यांकन के सम्बन्ध में आयोग को कुछ और आपत्तियां प्राप्त हुईं हैं. इन नई आपत्तियों के अनुसार आयोग ने स्किल टेस्ट के मूल्यांकन की समीक्षा करने करने का निर्णय लिया है जिसमें समय लग सकता है. इसके चलते स्टेनो 2017 के अंतिम परिणामों की घोषणा पूर्व निर्धारित तिथि पर होना संभव नहीं है.
SSC ने स्टेनो 2017 की स्किल टेस्ट परीक्षा के परिणामों की घोषणा 28 नवंबर 2018 को की थी और उसके बाद स्किल टेस्ट में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की एक अतिरिक्त सूची भी 10 दिसंबर 2018 को जारी की थी.
SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी / डी' परीक्षा 2017 अंतिम परिणाम में देरी सम्बन्धी नोटिस
SSC ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी / डी' परीक्षा 2017 परिणाम की अतिरिक्त सूची घोषित की
एसएससी ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी / डी' के पद के लिए परीक्षा 2017 के परिणाम की अतिरिक्त सूची की घोषणा की है. इससे पहले, आयोग ने 28 नवंबर 2018 को स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी / डी' परीक्षा, 2017 के कौशल परीक्षण का नतीजा घोषित किया था, जिसमें 601 उम्मीदवारों ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' के पद के लिए सफलता प्राप्त की थी और 2211 उम्मीदवारों ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'डी पद के लिए अर्हता प्राप्त की. एसएससी ने परिणाम का पुन: मूल्यांकन किया है जिसमे 56 अतिरिक्त उम्मीदवार स्टेनोग्राफर ग्रेड 'डी' परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं.
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार "उम्मीदवारों से मूल्यांकन के बारे में कुछ प्रस्ताव प्राप्त हुए थे. आयोग द्वारा 28 नवम्बर 2018 को घोषित परिणाम की व्यापक समीक्षा परीक्षा आयोग द्वारा की गई और यह पाया कि कौशल परीक्षण केवल एक बैच अर्थात आशुलिपिक ग्रेड 'डी' का बैच-III - एसएससी (उत्तरी क्षेत्र) में 09 सितम्बर 2018 का अनजाने में गलत मूल्यांकन किया गया.
इसलिए, आशुलिपिक ग्रेड 'डी' के पद के लिए कौशल परीक्षण में सफलता प्राप्त उम्मीदवारों की कुल संख्या संशोधित 2267 हो गई है. चयनित 56 उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन 12 और 13 दिसंबर 2018 को आयोजित किया जाएगा.
प्रवेश पत्र के लिए, उम्मीदवार एसएससी (उत्तरी क्षेत्र) की वेबसाइट पर जा सकते हैं. यानी www.sscnr.net.in
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
SSC स्टेनो ग्रेड सी/डी परीक्षा 2017: अतिरिक्त 56 उम्मीदवारों का होगा डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एवं डी पदों के लिए आयोजित स्किल टेस्ट के परिणामों के आधार पर चयनित अतिरिक्त उम्मीदवारों की सूची जारी की है. अधिकारिक सूचना के अनुसार ग्रुप-डी पदों के लिए पदों के लिए 59 अतिरिक्त उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट में सफल घोषित किया गया.
वैसे सभी उम्मीदवार को SSC स्टेनो स्किल टेस्ट में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट www. ssc.nic.in से अपने रोल नम्बर के आधार पर अपना परिणाम देख सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से भी सीधे अपना परिणाम जान सकते हैं.
आयोग द्वारा 59 अतिरिक्त उम्मीदवारों को दिनांक 12 एवं 13 दिसंबर 2018 को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा.
अतिरिक्त चयनित उम्मीदवारों से सम्बन्धित अधिसूचना
SSC स्टेनो ग्रेड सी/डी परीक्षा 2017: स्किल टेस्ट का परिणाम जारी, 2812 उम्मीदवार हुए चयनित
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एवं डी पदों के लिए आयोजित स्किल टेस्ट का परिणाम अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. अधिकारिक सूचना के अनुसार ग्रुप-सी पदों के लिए 601 एवं ग्रुप-डी पदों के लिए 2211 उम्मीदवार स्किल टेस्ट में सफल घोषित किये गये.
वैसे सभी उम्मीदवार को SSC स्टेनो स्किल टेस्ट में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट www. ssc.nic.in से अपने रोल नम्बर के आधार पर अपना परिणाम देख सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से भी सीधे अपना परिणाम जान सकते हैं.
आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा SSC स्टेनो स्किल टेस्ट का आयोजन किया गया था. SSC स्टेनो ग्रेड-सी स्किल टेस्ट में कुल 3731 उम्मीदवार एवं स्टेनो ग्रेड-डी स्किल टेस्ट में कुल 6439 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
SSC स्टेनो ग्रेड-सी स्किल टेस्ट के लिए 202 कट ऑफ मार्क्स एवं SSC स्टेनो ग्रेड-डी स्किल टेस्ट के लिए 592 कट ऑफ मार्क्स निर्धारित किये गये हैं. वहीँ आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के कट ऑफ मार्क्स नियमानुसार निर्धारित किये गये हैं.
जो भी उम्मीदवार SSC स्टेनो ग्रेड-सी/डी स्किल में सफल घोषित हुए हैं उन्हें अगले चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना पड़ेगा. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की संभावित तिथि 7 दिसंबर 2018 है.
SSC स्टेनो ग्रेड-सी स्किल टेस्ट परिणाम पीडीएफ
SSC स्टेनो ग्रेड-डी स्किल टेस्ट परिणाम पीडीएफ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation