कर्मचारी चयन आयोग(SSC) मल्टी टास्किंग स्टाफ(नॉन-टेक्निकल) के 8300 रिक्त पदों को भरने जा रहा है. उम्मीदवार जो एसएससी द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने का इंतज़ार कर रहर थे उनके इंतज़ार की घड़ी अब खत्म होती है. उम्मीदवार 30 जनवरी 2017 तक या इससे पहले मल्टी टास्किंग के 8300 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के लिए इन पदों हेतु आवेदन करना बेहद ही आसान है, जी हाँ वे एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले पदों के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी आवश्य होनी चाहिए. आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के तहत मैट्रिक परीक्षा पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीँ आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ के इन पदों हेतु आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गयी है.
एसएससी ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद के लिए जारी अधिसूचना के साथ साथ इन पदों पर भर्ती हेतु आयोजित किये जाने वाले परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दिया है. उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों हेतु आवेदन करेंगे उन्हें 16, 30 अप्रैल 2017 एवं 07 मई 2017 को आयोजित किये जाने वाले लिखित भर्ती परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा. वैसे उम्मीदवार जो पेपर-1(लिखित परीक्षा) में सफल घोषित किये जायेंगे उन्हें क्वालीफायिंग प्रकार का एक विवरणात्मक पेपर देना होगा जिसके तहत बेसिक लैंग्वेज स्किल जाँच की जाएगी. हालाँकि अभी तक इस विवरणात्मक प्रकार के पेपर के आयोजित किये जाने की तिथि घोषित नही की गयी है, परन्तु आयोग द्वारा इसे समय समय के अन्दर घोषित कर दिया जायेगा. लिखित परीक्षा जो पेपर-1 होगा उसमें वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे एवं पेपर-2 विवरणात्मक प्रकार के होंगे.
उम्मीदवारों का चयन पेपर-1 में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा. उम्मीदवार के पेपर-1 में पास अंक प्राप्त कर लेने के बाद उसे पेपर-2 में शामिल होने के लिए योग्य माना जायेगा.
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को मल्टी टास्किंग स्टाफ के इन पदों हेतु आवेदन के लिए 100 रुपया आवेदन शुल्क अदा करना होगा. वहीँ सभी वर्ग के महिला उम्मीदवार एवं अन्य आरक्षित श्रेणी जैसे एससी, एसटी, निःशक्त, पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क अदा करने से सरकार के नियमानुसार छुट दी गयी है.
मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन देश भर के सभी राज्यों में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया जायेगा. परीक्षा केन्द्रों के विषय में जानकारी आयोग द्वारा अधिसूचना में ही दे दिया गया है.
अधिसूचना - SSC 8300 MTS वेकेंसी
ऑनलाइन आवेदन - SSC 8300 MTS वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation