टी बोर्ड ऑफ इंडिया में निकली है अकाउंटेंट सहित अन्य पदों पर वेकेंसी, इंटरव्यू से होगी भर्ती

Oct 27, 2017, 15:26 IST

मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स और इंडस्ट्री के अंतर्गत टी बोर्ड ऑफ इंडिया, सिलीगुड़ी ने साइंटिस्ट (माइक्रोबायोलोजिस्ट), फील्ड एक्सपर्ट-कैपेसिटी बिल्डिंग सेण्टर, एकाउंटेंट सहित अन्य पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है.

Tea Board of India Scientist & Other Posts Job
Tea Board of India Scientist & Other Posts Job

मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स और इंडस्ट्री के अंतर्गत टी बोर्ड ऑफ इंडिया, सिलीगुड़ी ने साइंटिस्ट (माइक्रोबायोलोजिस्ट), फील्ड एक्सपर्ट-कैपेसिटी बिल्डिंग सेण्टर, एकाउंटेंट सहित अन्य पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए वॉल्क-इन-इंटरव्यू 14 और 15 नवंबर 2017 को आयोजित की जाएगी.

महत्वपूर्ण तिथि

•वॉल्क-इन-इंटरव्यू की तिथि-14 और 15 नवंबर 2017

रजिस्ट्रेशन-14 और 15 नवम्बर 2017, 10:30 बजे तक.

रिक्ति विवरण

कुल पद  - 04

  • साइंटिस्ट (माइक्रोबायोलॉजिस्ट) - 01 पद
  • फील्ड एक्सपर्ट - कैपेसिटी बिल्डिंग सेण्टर - 01 पद
  • प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (माइक्रोबायोलॉजी) - 01 पद
  • अकाउंटेंट - 01 पद

पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता:

साइंटिस्ट (माइक्रोबायोलॉजिस्ट) - माइक्रोबायोलॉजी / फ़ूड टेक्नोलोजी  / लाइफ साइंस / एग्रीकल्चर में पीएचडी  और माइक्रोबायोलॉजी/फ़ूड टेक्नोलोजी/लाइफ साइंस में फर्स्ट क्लास से एमएससी होना चाहिए साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.

आयु सीमा:

• साइंटिस्ट/फील्ड एक्सपर्ट/प्रोजेक्ट साइंटिस्ट - 35 वर्ष

• अकाउंटेंट - 30 साल

आवेदन कैसे करें:

इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपने बायो-डाटा और सम्बंधित दस्तावेजों के साथ निम्न कार्यक्रम के अनुसार वॉक-इन-इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं-

14 नवंबर 2017, सुबह 9.30 बजे से : साइंटिस्ट (माइक्रोबायोलॉजिस्ट), फील्ड एक्सपर्ट - कैपेसिटी बिल्डिंग सेण्टर पद

15 नवम्बर 2017, 11 बजे से: प्रोजेक्ट साइंटिस्ट (माइक्रोबायोलॉजी), अकाउंटेंट पद,

वेन्यू: क्वालिटी कण्ट्रोल लेबोरेटरी, टी बोर्ड, टी पार्क (एन जे  पी रेलवे स्टेशन के पीछे) सिलीगुड़ी -735135.

इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.

विस्तृत अधिसूचना

लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स

Rojgar Samachar eBook

Manish Kumar
Manish Kumar

Assistant Content Manager

A Journalist and content professional with 13+ years of experience in Education and Career Development domain in digital and print media. He has previously worked with All India Radio (External Service Division), State Times and Newstrackindia.com. A Science Graduate (Hons in Physics) with PGJMC in Journalism and Mass Communication. At Jagranjosh, he used to create content related to Education and Career sections including Notifications/News/Current Affairs etc. He can be reached at manish.kumarcnt@jagrannewmedia.com.

.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News