सही समय पर सही निर्णय आपको सफलता और ग्रोथ तक पंहुचा सकता है. लेकिन, निर्णय लेने में एक भी चूक आपको असफलता और डिप्रेशन की स्थिति में पंहुचा सकता है. खासकर तब जब यह करियर या व्यवसाय के सम्बन्ध में लिया जाता है. ढेरों करियर विकल्पों में से एक उपयुक्त विकल्प को चुनने का निर्णय लेना आसान नहीं है. यदि आपका ध्यान अपने लक्ष्य से एक बार हटता है तो दुबारा उस तक पहुचना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. ऐसे में उपयुक्त करियर विकल्प चुनने के लिए कुछ भ्रम पैदा करने वाली चीजों को नज़रंदाज़ करने की ज़रूरत होती है. इस लेख में, हमने कुछ ऐसी बातों के बारे में समझाया है जिनकों नज़रंदाज़ करके सही करियर विकल्प चुना जा सकता है.
दूसरों के प्रभाव में न आयें
जब करियर चुनने की बात आती है तब फ्रेंड्स, रिलेटिव्स, और पेरेंट्स किसी खास करियर विकल्प चुनने के लिए प्रेरित करने लगते हैं. हाई सैलरी पैकेज, फेसिलिटीज, सक्सेज और ग्रोथ उनके सुझाव का मुख्य कारण होता है. वो इस दिशा में नहीं सोचते की आप उस करियर विकल्प के लिए फिट हैं भी या नहीं. यदि आप उनके सुझावों को मानते हुए कोई ऐसा करियर विकल्प चुनते हैं जिसके लिए आप फिट नहीं हैं तो आपको सर्वाइव करने के लिए ढेरों मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए, जब आप करियर विकल्प चुन रहे हों तो किसी के सुझावों के प्रभाव में न आयें. बल्कि, अपनी योग्यता, क्षमता, इंटरेस्ट और नालेज के अनुसार करियर विकल्प चुनें.
संपर्क तोड़ने से बचें
यदि आप वर्किंग प्रोफेशनल्स से संपर्क तोड़ते हैं तो करियर विकल्प से जुड़े नए तथ्यों के बारे में जानने का अवसर खो सकते हैं. वे आपको कुछ ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो करियर विकल्प चुनने की दिशा में आपकी मदद सकती है. पर्याप्त जानकारी के आभाव में आप कोई भी गलत निर्णय भी ले सकते हैं. इसलिए, वर्किंग प्रोफेशनल्स से हमेशा संपर्क बनाये रखें. इससे आपको यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि लक्षित करियर विकल्प आपके लिए उपयुक्त है भी या नहीं.
स्थान विशेष के मोह से बचें
कई बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियां बड़े शहरों से अपना व्यवसाय संचालित करती हैं जिसके कारण जॉब के अवसर उन्ही शहरों में केन्द्रित हो गयें हैं. ऐसे में किसी स्थान विशेष के लिए मोह, आपको जॉब के उन अवसरों से वंचित कर सकता है. इसके अलावा, किसी ऐसे स्थान के लिए मोह जहाँ रोजगार की संभावनायें नहीं हैं आपके सर्वाइवल के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. इसलिए, करियर का चुनाव करते समय, स्थान विशेष के लिए मोह त्याग दें और जहाँ भी रोजगार के अच्छे अवसर मिले वहां उन्हें हासिल करें.
"पापुलर करियर लिस्ट" पर निर्भरता से बचें
पापुलर कैरियर विकल्प में आपको सक्सेज और ग्रोथ के कई अवसर मिल सकते हैं. लेकिन, इस पर पूरी तरह से निर्भर होने से, आप कुछ ऐसे करियर विकल्पों के बारे में जानने का अवसर खो सकते हैं जो आपके लिए सबसे उपयुक्त हो सकता था. इसलिए, पापुलर करियर विकल्पों के अलावा अन्य कैरियर विकल्पों के बारे में पता करने की कोशिश करें. इससे अपक यह जानने में मदद मिलेगी कि जॉब मार्केट में आपके लिए कौन कौन से अवसर उपलब्ध हैं.
फ्यूचर को नज़रंदाज़ न करें
यदि आप किसी ऐसे करियर विकल्प को चुनते हैं जिसका भविष्य नहीं है, तो आपको सर्वाइव करने के लिए ढेरों मुश्किल का सामना करना पद सकता है. इसलिए, उपयुक्त करियर विकल्प के महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे जॉब आउटलुक, और ग्रोथ के बारे में अवश्य सोचें. इससे अपको एक ऐसे करियर विकल्प चुनने में मदद मिलगी जिसके साथ आपका भी भविष्य सुरक्षित हो सकता है.
अंत मे
सबसे उपयुक्त करियर विकल्प चुनना बहुत कठिन काम है. खासकर तब जब जॉब मार्केट में ढेरों आकर्षक करियर विकल्प मौजूद हैं. लेकिन, कुछ ज़रूरी बातों को ध्यान में रखकर सही करियर विकल्प आसानी से चुना जा सकता है. इस लेख में, हमने करियर विकल्प चुनने के लिए ध्यान में रखने वाली बातों के बारे में बताया है जो सही करियर विकल्प चुनने में आपकी मदद कर सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation