जानिये किन कारणों से लोग बदलते हैं अपनी नौकरी ?

Nov 13, 2017, 18:38 IST

परिवर्तन जीवन का शाश्वत सत्य है और यह प्रगति का भी सूचक है. हम चाहें न चाहें नित्य प्रति परिवर्तन का दौर तो चलता ही रहता है.

Three common reasons for job change
Three common reasons for job change

परिवर्तन जीवन का शाश्वत सत्य है और यह प्रगति का भी सूचक है. हम चाहें न चाहें नित्य प्रति परिवर्तन का दौर तो चलता ही रहता है. कुछ परिवर्तन आकस्मिक रूप से प्राकृतिक कारणों से होते हैं जबकि कुछ मनुष्य द्वारा किये गए कुछ कार्यों का वांछित परिणाम होते हैं. मनुष्य के जीवन में यह हमेशा घटित होता है. यह बात नौकरी पेशा करने वाले लोगों पर भी पूरी तरह से लागू होती है. एक बार नौकरी लग जाने के बाद अक्सर लोग जीवन में प्रगति तथा अच्छे पद और अच्छी इनकम की चाह में अपनी नौकरी बदलते हैं. वस्तुतः कोई भी नौकरी बदलने से पहले  बहुत सोच विचार कर लेना चाहिए. कभी कभी नौकरी बदलने का फैसला खुद पर ही बहुत भारी पड़ सकता है. यूँ तो नौकरी बदलने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन ऐसे कुछ कारण जो हर किसी के नौकरी बदलने के मुख्य कारणों में लगभग समान होते हैं, उनको जानना बेहद जरुरी है. आइये यह जानने की कोशिश करते हैं कि वे मुख्य कारण कौन से हैं जिनकी वजह से आम तौर पर लोग नौकरी बदलना चाहते हैं.

सीनियर के साथ सामंजस्य का अभाव

विचारों में विविधता अक्सर लोगों को अपने सीनियर के साथ सामंजस्य बैठाने में अड़चने पैदा करती हैं. भले ही लोगों के दिमाग में यह बात बैठी हो कि बॉस इज ऑलवेज राईट समझने में ही भलाई होती है लेकिन वे इससे तालमेल हर जगह नहीं बैठा पाते हैं. यह जरुरी नहीं कि हर कर्मचारी के काम करने का तरीका तथा उसकी सोंच अपने बॉस के काम करने के तरीके से मेल खा सके. इस परिस्थिति में कई कर्मचारी खुद को बॉस के अनुसार ढाल लेते हैं जबकि कई करियर बदलने को ही एकमात्र रास्ता मानते हैं.इसके अतिरिक्त अक्सर बॉस का अनुचित बर्ताव, उसके साथ संवाद का अभाव, काम को लेकर बॉस का गलत रवैया तथा उसका पक्षपात पूर्ण व्यवहार लोगों को अपनी नौकरी बदलने के लिए मजबूर करती है.

मनमुताबिक वेतन का न होना

प्रोमोशन तथा अच्छे पैसे की चाह में तो लगभग 80 प्रतिशत लोग अपनी नौकरी बदलते हैं.अच्छी सैलरी पाने की इच्छा तो हर किसी की होती है. लेकिन हर किसी की यह इच्छा पूरी नहीं हो पाती. बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको अपनी नौकरी में अपने काम के मुताबिक सैलरी नहीं मिलती तथा वे अंडर पेड होते हैं. इस वजह से उनके पास नौकरी बदलने के शिवाय और कोई अन्य ऑप्शन नहीं होता है.

एक ही तरह का काम करते करते बोर हो जाना

कई बार ऐसा होता है कि लोग एक ही तरह का काम कई वर्षों तक लगातार करने के कारण उस काम से बोर हो जाते हैं तथा कुछ नया करने की इच्छा रखते हैं. जब उन्हें लगने लगता है कि अब इस काम में कुछ नया सीखने को नहीं है तथा अब इसमें किसी तरह के प्रोमोशन की भी आशा नहीं है,तो उन्हें उस जॉब को छोड़कर किसी अन्य जॉब को करने में ही अपनी भलाई प्रतीत होती है.

ये कुछ ऐसे प्रमुख कारण हैं जिनकी वजह से लोग नहीं चाहते हुए भी अपनी नौकरी बदलने को मजबूर होते हैं. लेकिन आपको यह सलाह दी जाती है कि आप जब भी नौकरी बदलने को सोंचे तो उस पर बहुत सोच विचार कर अमल कीजिये अन्यथा कभी कभी यह आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News