बेशक बोर्ड परीक्षा में सुन्दर व साफ़ लिखावट के लिए कोई एक्स्ट्रा मार्क्स न दिए जाते हों लेकिन आपकी लिखावट आपके प्रदर्शन व कॉन्फिडेंट को दर्शाती है जिसका आपकी उत्तर पत्रिका चेक करने वाले एग्जामिनर पे ख़ास प्रभाव पड़ता है जिसका फ़ायदा आपको अपने परिणाम में मिल सकता हैl
यहाँ हम आपको कुछ ऐसे कारण बताएंगे जिनको जानकर आपको बोर्ड परीक्षा में सुन्दर लिखावट का महत्त्व स्पष्ट हो जाएगा:
1. सुन्दर हैंड राइटिंग में लिखे उत्तर आपको सामान्य से अधिक अंक लाने में कर सकते हैं मदद
बोर्ड द्वारा नियुक्त हर एग्जामिनर के पास चेक करने के लिए कई उत्तर पत्रिकाएं मौजूद होती हैं जिसके चलते वे हर पत्रिका के हर पेज पर लिखे हर ऊतर की हर लाइन तो ध्यान लगाकर नहीं पढ़ेंगेl वे आपकी उत्तर पुस्तिका पर एक तीव्र नज़र दौड़ाते हैं और जैसे ही उन्हें कोई उचित उत्तर मिलता है उसके लिए अंक देते हैंl ऐसा भी हो सकता है कि अपने कोई उत्तर लिखा तो सही होगा लेकिन आपकी लिखावट ऐसी हो कि एग्जामिनर को उसे पढ़ने और समझने में खासी मशक्क्त करनी पड़ रही है तो ऐसे में आपके अंक कटना तो ज़ाहिर हैl दूसरी ओर सुन्दर लिखावट में लिखा हुआ सही उत्तर ओको बेशक पूरे अंक दिलवाने में मदद कर सकता हैl
इन पाँच टिप्स की मदद से प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारी हो जाएगी बेहद आसान
2. सुन्दर लिखावट आपकी गलतियाँ छुपाने में कर सकती है मदद
अगर आपने परीक्षा में सुन्दर और स्पष्ट लिखावट में लिखते हुए पहले 10 प्रश्नों के उत्तर बिलकुल सही लिखे हैं और 11वें प्रश्न का उत्तर पूरी तरह सही नहीं है तो आपकी सुन्दर प्रेजेंटेशन की वजह से एग्जामिनर आपको पहले 10 उत्तरों के लिए तो पूरे मार्क्स देगा ही बल्कि हो सकता है प्रभावित होकर वह 11वें उत्तर के लिए भी आपको पुरे अंक ही देl
3. उत्तर पुस्तिका में सुन्दर व स्पष्ट लिखित और अच्छी प्रेजेंटेशन से झलकता है आपका कॉन्फिडेंस
अक्सर विद्यार्थियों के लिखने के तरीके से ही उनके मनोबल और आत्मविश्वास का अंदाज़ा लग जाता हैl एग्जामिनर भी अपने तजुर्बे के चलते आपके लिखने और प्रेजेंटेशन के तरीके से आपकी परफॉरमेंस को जाँच लेते हैंl जो विद्यार्थी अस्पष्ट और ख़राब लिखावट में उत्तर लिखते हैं, वे या तो सही उत्तर नहीं जानते या नर्वसनेस की वजह से सही उत्तर नहीं लिख पातेl ऐसे में एग्जामिनर कोई key point ना मिलने की वजह से अंक काट लेते हैंl
वहीँ दूसरी ओर सुन्दर व स्पष्ट उत्तर लिखने वाले विद्यार्थी को एग्जामिनर के इसी mindset का फ़ायदा होता है और उसे सामान्य से ज़्यादा अंक मिल जाते हैंl
तो विद्यार्थियों देखा अपने किस प्रकार बोर्ड परीक्षा में साफ़ व स्पष्ट उत्तर लिखने से आपको एक extra advantage मिलती है और साथ ही कुछ मार्क्स कमाने का भी मौका मिल जाता हैl
बोर्ड परीक्षा में लाना चाहते हैं अच्छे अंक? तो रिविजन के साथ-साथ इन टिप्स को अपनाना होगा ज़रूरी
अब हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप अपनी हैंड राइटिंग को सुधार सकते हो और ऊपर बताए सभी लाभ उठा सकते हो:
1. लिखना अपना शौक बनालें
कंप्यूटर और एसएमएस के बढ़ते चलन के कारण हैंडराइटिंग की अहमियत कम हो गई है जिसके चलते विद्यार्थी सुनदर लिखावट की ओर ध्यान ही नहीं दे रहे जो की बोर्ड परीक्षा दौरान आपके लिए बेहद फ़ायदेमंद साबित हो सकती हैl अच्छी लिखावट के लिए लेखन का अभ्यास करना ज़रूरी है, इसके लिए छात्र अपने पुस्तक के पाठ्यक्रम को देख कर लिखने का प्रयास कर सकते है और रिवीजन करते समय याद किए गए उत्तरों को नोटबुक में लिखकर भी प्रैक्टिस कर सकते हैं
2. लिखते समय अक्षरों के आकार का रखें ख़ास ध्यान
अच्छी हैंडराइटिंग का पहला तरीका है कि आप शब्दों की बनावट पे गौर करें और पूरी कोशिश करें की शब्दों का आकार ठीक हो ताकि उन्हें समझने में दूसरों कोई कोई दिक्कत ना आए| लिखते समय यह भी ध्यान में रखें कि आपके शब्द बहुत ज़्यादा बड़े भी ना हों क्योंकि बहुत बड़े शब्दों के कारण आपकी लिखावट ख़राब दिख सकती है और ना ही बहुत ज़्यादा छोटे हों क्योंकि इससे पढ़ने वाले को समझने में परेशानी हो सकती है | हमेशा धयान रखें कि सभी शब्दों को एक लाइन में ही लिखें| कोई अक्षर लाइन से बहार ना जाएl
3. लिखते समय पेन पर ज़्यादा दबाव न डालें
ज़्यादा दबाव देकर लिखने से आपकी लिखावट तो बेकार दिखती ही है साथ ही पेपर के दूसरी ओर भी शब्दों की छाप दिखाई देती है जिससे उस तरफ लिखे हुए शब्द भी खराब दिखने लगते हैं| इसलिए हमेशा धयान दें की पेन या पेंसिल के निब पर ज्यादा दबाव न हो, क्योंकि दबाव बढ़ने पर लिखावट पे काफी असर पड़ता है और आपकी उत्तर पत्रिका ख़राब दिखती हैl
4. लिखावट में ज़ल्दबाज़ी न करें
जब आप लिखावट सुधारने कि शुरुवात करें तो सबसे पहले धीरे – धीरे से लिखना शुरू करें और अपने अक्षरों को सही प्रकार से लिखने पर ध्यान देंl जल्दबाज़ी में लिखते समय एक तो आप गलत लिख देते हैं जिसे काटने के चक्कर में आपका उत्तर ख़राब दिखता है दूसरा जल्दी लिखने के कारण आपकी लिखावट भी ख़राब हो जाती हैl इन सबके कारण आपकी प्रेजेंटेशन ख़राब दिखती है जिससे एग्जामिनर irritate हो सकता हैl
5. अच्छे पेन या पेंसिल का इस्तेमाल करें
लिखने के लिए जो भी पेन या पेंसिल आप इस्तेमाल कर रहे हो वो आपके लिए आरामदायक और सही होना चाहिए ताकि आपको लिखते समय परेशानी न होl जैसे कि कुछ बच्चे बॉलपॉइंट पेन से लिखना पसंद करते हैं तो कुछ इंक पेन से अच्छा लिख पाते हैंl इसके अलावा जेल पेन, रोल-ओन, फेल्ट पेन, आदि विभिन्न प्रकार के पेन बाज़ार में मौजूद हैंl जिस पेन से लिखने में आप शब्दों को सही तरीके से बना पाते हो, ऐसा ही पेन ढूंढना व इस्तेमाल करना आपकी लिखावट सुधारने के लिए बहुत उपयोगी होगाl
निष्कर्ष
तो इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी करते समय सुंदर लिखावट व अच्छी प्रेजेंटेशन को भी अपने लिए टारगेट मानकर चलेंl कहीं ऐसा न हो कि परीक्षा में सब कुछ सही लिखने के बावजूद भी ख़राब व अस्पष्ट लिखावट की वजह से आपको पूरे अंक न मिल पाएंl
कैसे करें किसी भी एग्जाम की तैयारी: जब बचा हो एक महीना या एक हफ्ता या फिर एक दिन
अगर परीक्षा में करना चाहते हैं टॉप तो इस तरह बनाएं स्टडी नोट्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation