टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) ने 05 कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर पोस्टों पत भर्ती के लिए Notification जारी किये हैं. Eligible Candidates 14 नवंबर 2019 को conduct किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
मेडिकल बायग्राउंड वाले Candidates के पास टीएमसी का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका है. ऐसे सभी Candidates जिनके पास पोस्टों के लिए निर्धारित Eligibility हैं, वे टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) जॉब्स अधिसूचना 2019 के लिए Apply कर सकते हैं. इन पोस्टों के लिए Apply करने हेतु शैक्षणिक योग्यता M.B.B.S चाहिए एवं कैंडिडेट्स का MMC में Registration होना चाहिए.
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पद के लिए चयन साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा जो 14 नवंबर 2019 को conduct किया जायेगा. Candidates साक्षात्कार में बायो-डाटा और पैन कार्ड की जेरॉक्स कॉपी के साथ उपस्थित हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन नंबर- 134/2019; दिनांक: 28.10.2019
महत्वपूर्ण तिथियां:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 14 नवंबर 2019
रिक्ति विवरण:
कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर -05 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिनिक योग्यता-
उम्मीदवारों के पास M.B.B.S. के साथ MMC में स्थायी Registration होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स: PGIMER, ECIL, KELTRON, C-DAC एवं अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
JRHMS भर्ती 2019: 129 विभिन्न पदों के लिए अधिसूचित, 24 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन करें
रेलवे व्हील फैक्ट्री (RWF) भर्ती 2019: 192 ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए करें आवेदन
ESIC, दिल्ली भर्ती 2019: 75 सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू
आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates इन पोस्टों के लिए 14 नवंबर 2019 को कॉन्फ्रेंस रूम, 13 वीं मंजिल, होमी भाभा ब्लॉक, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, डॉ. ई.बोर्गेस रोड, परेल, मुंबई- 400012 में conduct किये जाने वाले Interview में अपने बायोडाटा एवं अन्य documents के साथ शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation