एनआईआरएफ रैंकिंग वर्ष 2018 के अनुसार भारत के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेजेज

Oct 5, 2018, 11:02 IST

साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स से अगर हम पूछें कि अपनी 12वीं क्लास पास करने के बाद वे आगे क्या करना चाहते हैं?.....तो अधिकांश स्टूडेंट्स का जवाब “इंजीनियरिंग” होगा. लेकिन अगर आप उनसे पूछें कि वे कौन से कॉलेज में  एडमिशन लेना चाहते हैं तो केवल कुछ स्टूडेंट्स ही इसका सही जवाब देंगे.

Top 5 Engineering colleges in India
Top 5 Engineering colleges in India

साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स से अगर हम पूछें कि अपनी 12वीं क्लास पास करने के बाद वे आगे क्या करना चाहते हैं?.....तो अधिकांश स्टूडेंट्स का जवाब “इंजीनियरिंग” होगा. लेकिन अगर आप उनसे पूछें कि वे कौन से कॉलेज में  एडमिशन लेना चाहते हैं तो केवल कुछ स्टूडेंट्स ही इसका सही जवाब देंगे. ऐसा इसलिये है क्योंकि भारत में इंजीनियरिंग कॉलेजेज की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और इस वजह से स्टूडेंट्स के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में निर्णय लेना काफी मुश्किल हो गया है. इस समस्या के समाधान के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने एनआईआरएफ अर्थात नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की शुरुआत की है. यह फ्रेमवर्क इंजीनियरिंग सहित विभिन्न विषयों के शैक्षिक संस्थानों की रैंकिंग के लिए एक यूनिक मेथोडोलॉजी को फ़ॉलो करता है. इस मेथोडोलॉजी में निम्नलिखित पैरामीटर्स शामिल किये जा सकते हैं:

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) का नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क – पैरामीटर्स:

  • टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेज (टीआरएल)
  • रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस (पीआर)
  • ग्रेजुएशन आउटकम्स (जीओ)
  • आउटरीच एंड इनक्लुसिविटी (ओएल)
  • परसेप्शन.

उक्त 5 पैरामीटर्स के आधार पर एचआरडी मंत्रालय विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजेज और इंस्टीट्यूट्स को रैंकिंग प्रदान करता है. इसलिए, आइये एमएचआरडी की एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग, वर्ष 2018 के अनुसार भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेज के बारे में चर्चा करें :

5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कानपुर

वर्ष 1959 में स्थापित, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कानपुर भारत के टॉप 5 आईआईटीज में से एक है. इसकी स्थापना यूनाइटेड स्टेट्स की 9 प्रमुख रिसर्च यूनिवर्सिटीज के कन्सोर्टियम की सहायता से की गई थी. आईआईटी, कानपुर भारत का पहला इंस्टीट्यूट है जिसने सबसे पहले कंप्यूटर साइंस की फील्ड में कोर्स ऑफर किया था. विश्व-स्तर की टेक्निकल एजुकेशन प्रदान करने के लिए, इंस्टीट्यूट ने विभिन्न इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज के साथ कई स्टूडेंट और फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम्स के लिए 30+ एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग) पर साइन किये हैं. इस वर्ष, आईआईटी, कानपुर ने एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग, वर्ष 2018 में कुल 75.24 स्कोर प्राप्त किया है और भारत के बेहतरीन कॉलेजेज में 5वां रैंक प्राप्त किया है.

टीएलआर स्कोर

आरपी स्कोर

जीओ स्कोर

ओआई स्कोर

परसेप्शन स्कोर  

कुल स्कोर

78.51

77.15

78.99

41.46

85.89

75.24

4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर के बारे में ‘ओल्ड इज गोल्ड’ कहावत सच साबित होती है. यह देश में वर्ष 1951 में स्थापित होने वाला पहला आईआईटी था और सबसे पुराना आईआईटी होने के बावजूद, इसने इंजीनियरिंग की फील्ड में क्वालिटी एजुकेशन का स्टैंडर्ड कायम रखा है और टेक्निकल एजुकेशन के लिए बेंचमार्क्स के लेवल को भी आगे बढ़ाया है. श्री सुंदर पिचाई, सीईओ गूगल जैसे नामों के साथ, इंस्टीट्यूट के पास शानदार, टैलेंटेड और मशहूर एक्स-स्टूडेंट्स की लंबी लिस्ट है जिस वजह से यह टेक-स्कूल प्रत्येक इंजीनियरिंग स्टूडेंट की  पहली पसंद बना हुआ है. आईआईटी, खड़गपुर में भारत का पहला क्रायोजेनिक इंजीनियरिंग सेंटर्स भी है जिसकी स्थापना वर्ष 1976 में की गई थी. एनआईआरएफ रैंकिंग सर्वे में 77.78 के कुल स्कोर के साथ, आईआईटी, खड़गपुर को भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेज में 4th  स्थान प्राप्त है.

टीएलआर स्कोर

आरपी स्कोर

जीओ स्कोर

ओआई स्कोर

परसेप्शन स्कोर  

कुल स्कोर

73.73

84.26

85.65

53.99

78.51

77.78

3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली

भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित, आईआईटी, दिल्ली एक अन्य टेक-स्कूल है जो भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेज की लिस्ट में शामिल है. आईआईटी, दिल्ली की स्थापना वर्ष 1961 में हुई थी और तबसे यह भारत की तकनीकी शिक्षा में लगातार विस्तार कर रहा है. इस इंस्टीट्यूट में 11 मल्टी-डिसिप्लिनरी स्टडी सेंटर्स हैं जिनका निर्माण टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लेटेस्ट डेवलपमेंट्स को ध्यान में रखकर किया गया है. इन स्टडी सेंटर्स का निर्माण इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवेटिव टेक सोल्यूशन्स डेवलप करने भी किया गया है. राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा पाने के साथ ही, इस इंस्टीट्यूट ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, वर्ष 2018 में 172वां स्थान भी प्राप्त किया है जिससे क्वालिटी एजुकेशन के स्टैंडर्ड्स कायम रखने में आईआईटी, दिल्ली की प्रतिबद्धता जाहिर होती है. इस वर्ष, आईआईटी, दिल्ली ने एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग, वर्ष 2018 में कुल 82.18 स्कोर प्राप्त किये हैं और भारत के बेहतरीन कॉलेजेज में तीसरा रैंक प्राप्त किया है.

टीएलआर स्कोर

आरपी स्कोर

जीओ स्कोर

ओआई स्कोर

परसेप्शन स्कोर  

कुल स्कोर

80.83

89.35

81.47

59.72

88.60

82.18

2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे

आईआईटी, बॉम्बे का भारतीय इंजीनियरिंग एजुकेशन सिस्टम में अपना विशेष स्थान है. यह आईआईटी, खड़गपुर के बाद दूसरा सबसे पुराना आईआईटी है जिसकी स्थापना वर्ष 1958 में हुई थी. यह इंस्टीट्यूट बॉम्बे के पवई क्षेत्र में स्थित है. यह क्षेत्र देश की मिनी-सिलिकॉन वैली के तौर पर भी जाना जाता है क्योंकि यहां टेक-स्कूल से बड़ी संख्या में स्टार्ट-अप्स शुरू किये जा रहे हैं. आईआईटी, बॉम्बे साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स की फ़ील्ड्स में स्टूडेंट्स हेतु विस्तृत ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट और डॉक्टोरलरल लेवल के कोर्सेज ऑफर करता है. आईआईटी, बॉम्बे की सबसे खास विशेषता यह है कि एक टेक-स्कूल होने के बावजूद, यहां ऑफर किये जाने वाले एजुकेशनल प्रोग्राम्स फिजिकल साइंसेज से कहीं आगे हैं और विभिन्न सोशल साइंसेज जैसेकि, इकोनॉमिक्स, फिलोसोफी, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, मैनेजमेंट और इंग्लिश भी शामिल हैं. इस वर्ष, आईआईटी, बॉम्बे ने एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग, वर्ष 2018 में कुल 84.82 स्कोर प्राप्त किये हैं और भारत के बेहतरीन कॉलेजेज में 2सरा रैंक प्राप्त किया है.

टीएलआर स्कोर

आरपी स्कोर

जीओ स्कोर

ओआई स्कोर

परसेप्शन स्कोर  

कुल स्कोर

89.61

96.04

76.53

44.71

93.48


84.82

1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मद्रास

भारत में साउथ इंडिया टेक्निकल एजुकेशन का केंद्र रहा है. इसलिए, इसमें कोई हैरान होने वाली बात नहीं है कि आईआईटी, मद्रास को एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग, वर्ष 2018 के अनुसार भारत के सबसे बढ़िया इंजीनियरिंग कॉलेज के तौर पर रैंक दिया गया है. यह टेक-स्कूल 16 विषयों में स्टूडेंट्स के लिए अंडरग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट और डॉक्टरल लेवल एकेडेमिक प्रोग्राम्स ऑफर करता है. इन विषयों में इंजीनियरिंग, साइंसेज, ह्यूमेनिटीज और मैनेजमेंट फ़ील्ड्स के सभी प्रमुख विषय शामिल हैं. इसके आलावा, आईआईटी, मद्रास ड्यूअल डिग्री (बीटेक+एमटेक) प्रोग्राम्स भी ऑफर करता है. आईआईटी, मद्रास रिसर्च पार्क इंस्टीट्यूट की एक अन्य इनोवेटिव ऑफरिंग है जिसका लक्ष्य इन्क्यूबेशन एफर्ट्स और टेक्निकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से इनोवेशन को बढ़ावा देना और स्टार्टअप इकोसिस्टम को पोषित करना है. टेक्निकल लर्निंग और इनोवेटिव एफर्ट्स के लिए ऐसी फोकस्ड एप्रोच की वजह से आईआईटी, मद्रास को इस वर्ष भारत के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज का टाइटल प्राप्त हुआ है.

टीएलआर स्कोर

आरपी स्कोर

जीओ स्कोर

ओआई स्कोर

परसेप्शन स्कोर  

कुल स्कोर

93.83

91.44

84.91

63.88

100.00

88.95

अतः, अब आपके पास वर्ष 2018 के लिए एनआईआरएफ के रिसर्च सर्वे के अनुसार भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेज के बारे में सारी जानकारी मौजूद है! क्या आपका पसंदीदा इंजीनियरिंग कॉलेज इस लिस्ट में है? यदि नहीं, .....तो भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेज की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप www.jagranjosh.com पर लॉग ऑन करें.

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News