अगर आप सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो फिर आज का दिन आपके लिए बेहद खास हैं जहाँ 1300+ सरकारी नौकरियां आपके लिए घोषित की गई है. MPPSC, BPPSC सहित अन्य कई संगठनों ने आपके लिए इन रिक्तियां को जारी किया है जो आपके लिए किस बहुमूल्य अवसर से कम नहीं है.
विभिन्न संगठनों द्वारा घोषित इन पदों में लेक्चरर, पशु चिकित्सा अधिकारी, ट्रेनी इंजीनियर सहित कई अन्य पद शामिल हैं. इसके साथ इंटेलिजेंस ब्यूरों ने भी कई रिक्तियों की घोषणा किया है. जाहिर है कि इतने भारी संख्या में पदों का निकलना एक बड़ा सुअवसर है जिसे नि:संदेह आप नहीं छोड़ना चाहेंगे.
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने ग्रेड सी में डिप्टी डायरेक्टर, डिप्टी इंटेलिजेंस ऑफिसर, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों और भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार विज्ञापन की तिथि से 60 दिनों (3 मई 2017) के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग, पटना ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तहत भ्रमणशील पशु चिकित्सा अधिकारी के 909 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 31 मार्च, 2017 को शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं.
सीजी व्यापम ने कृषि विभाग के अंतर्गत सर्वेयर के 123 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 20 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर ने सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन विभाग, मध्यप्रदेश हेतु लेक्चरर के 24 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 15 अप्रैल, 2017 को रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आंध्र प्रदेश पॉवर जनरेशन कारपोरेशन लिमिटेड(APGENCO) ने ट्रेनी असिस्टेंट इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 5 अप्रैल 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
आज घोषित की गई टॉप सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
बीपीएससी, पटना में पशु चिकित्सा अधिकारी के 909 पदों के लिए करें आवेदन
10+2 एवं आईटीआई पास के लिए मौका, सीजी व्यापम में निकली सर्वेयर के 123 पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
APGENCO में ट्रेनी इंजीनियर की 94 वेकेंसी, 5 अप्रैल तक करें आवेदन
एमपीपीएससी में निकली लेक्चरर के 24 पदों के लिए वेकेंसी, 15 अप्रैल तक करें आवेदन
इंटेलिजेंस ब्यूरो में इंटेलिजेंस ऑफिसर और अन्य 165 पदों के लिए करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation