हमारे देश में आज भी सरकारी नौकरी पाने का क्रेज़ सबसे अधिक है और भारत के युवा एक अच्छी सरकारी नौकरी पाने के लिए भरसक प्रयास करते हैं. यह भी सत्य है कि सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा और कभी- कभी एग्जाम देने के अवसर भी सीमित होते हैं. सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आज के दिन अर्थात 11 अक्टूबर, 2017 की टॉप 5 सरकारी नौकरियों पर एक नजर डाल सकते हैं. आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियों की यह सूची सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को पर्याप्त समय बर्बाद किए बिना कुछ प्रमुख नौकरियों के लिए आवेदन करने में मदद करेगी. आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियों में कुल 5041 विभिन्न पदों के लिए वेकेंसी है.
आज प्रकाशित सरकारी नौकरियों में सबसे प्रमुख इस प्रकार हैं –
नॉर्दर्न रेलवे, नई दिल्ली ने अपने सम्बद्ध डिवीज़नल ऑफिस के लिए SSE/P/Way, जूनियर इंजीनियर/ P.Way, वेल्डर, ब्लैकस्मिथ एवं ट्रैकमैन के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. सर्टिफिकेशन इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड सीनियर कंस्ट्रक्शन इंजीनियर, उप निदेशक, कंस्ट्रक्शन मैनेजर, सीनियर प्लानिंग इंजीनियर, उप निदेशक योजना मैनेजर, सीनियर सुरक्षा अधिकारी, डिप्टी सुरक्षा मैनेजर, सीनियर वेयरहाउस अधिकारी और डिप्टी स्टोर मैनेजर सहित कुल 150 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL), पूर्वी क्षेत्र, कोलकाता ने ड्राइवर और यूटिलिटी हैंड्स के 75 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. भारतीय सेना ने आरआरटी 85 और 86 कोर्सेज के लिए जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर्स (धार्मिक शिक्षक) के 72 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. गर्वमेंट ऑफ त्रिपुरा, कृषि विभाग ने साइंटिस्ट और हेड, सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट सहित अन्य 54 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.
सभी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन करना चाहिए ताकि अंतिम दिन के तनाव से बच सकें. इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल के नीचे दिए गए लिंक देख कर उक्त नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियां – 11 अक्टूबर, 2017
नॉर्दर्न रेलवे, नई दिल्ली में 4690 वेकेंसी: ट्रैकमैन, वेल्डर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती
सर्टिफिकेशन इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड में निकले कंस्ट्रक्शन इंजीनियर सहित 150 पद
एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लि. में ड्राइवर सहित 75 पदों के लिए 30 अक्टूबर को होगा इंटरव्यू
भारतीय सेना भर्ती 2017, जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर के 72 पद, ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई
कृषि विभाग, त्रिपुरा सरकार में सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट और अन्य पदों के लिए करें आवेदन
Comments