अगर आप सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत हैं और जॉब अधिसूचनाओं के लिए बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे तो रुकिए.....आज अर्थात 14 सितंबर 2017 को विभिन्न संगठनों द्वारा घोषित प्रमुख 850+ जॉब्स के लिए आप आज ही आवेदन करें. विभिन्न सरकारी और अन्य संगठनों द्वारा घोषित इन रिक्तियों को नजरअंदाज करना आपके लिए भारी पड़ सकता है और आप इन सुनहरे अवसरों से हाथ धो सकते हैं.
जी हाँ... सप्लाई इंस्पेक्टर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, स्पेशलिस्ट ऑफिसर सहित अन्य ढेरों नौकरियों के लिए आप कई दिनों से इन्तजार कर रहे थे. अतः आप अविलम्ब इन पदों के लिए आवेदन करें इसके पहले कि इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
अगर आप उन संगठनों पर गौर करें जिसने इन अधिसूचनाओं को जारी किया है तो उनमें शामिल है बैंक ऑफ महाराष्ट्र, तेलंगाना पीएससी, कोंकण रेलवे भर्ती तथा अन्य.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्केल-IV और स्केल-II के अंतर्गत रिक्त स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त 110 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 07 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) हैदराबाद ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 274 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 25 सितंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महाराष्ट्र चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा ने चिकित्सा अधिकारी के पदों की भर्तीके लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदोंके लिए निर्धारित प्रारूप में 20 सितंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
कोंकण रेलवे निगम लिमिटेड ने डिप्टी जनरल मैनेजर सहित 10 अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 9 अक्टूबर 2017 तक इन पदों के लिए निर्धारित फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आज घोषित की गई टॉप सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
ग्रेजुएट हैं...यहाँ निकली है सप्लाई इंस्पेक्टर के लिए 74 वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
तेलंगाना पीएससी द्वारा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के 274 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation