अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज SSC, BSF, एम्स सहित अन्य प्रतिष्ठित सरकारी संस्थानों में नौकरियां निकली है. आज इस आर्टिकल में हम आपको आज के दिन यानी 24 जनवरी 2019 को सरकारी संगठनों द्वारा जारी 5 महत्वपूर्ण अधिसूचनाओं की जानकारी देने जा रहे हैं.
जहाँ तक पदों का सवाल है तो इन संगठनों ने फैकल्टी, कांस्टेबल जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है. अगर आप इन पदों के लिए इच्छुक हैं एवं संगठन द्वारा निर्धारित शैक्षणिक मानदंड को पूरा करते हैं तो आवेदन कर सरकारी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.
वैसे उम्मीदवार जो भारतीय सेना में अपना करियर बनाने के इच्छुक हैं उनके लिए आज का दिन प्रमुख है. क्योंकि सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 4 मार्च 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने खादी और ग्रामोदय बोर्ड छत्तीसगढ़ मेंअसिस्टेंट डायरेक्टर और इंस्पेक्टर के 07 पदों के लिएआवेदन आमंत्रित किए हैं. पद के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 03 फरवरी 2019 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 18 फरवरी 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
आइये चलिए हम आज जारी सभी नौकरियों के विस्तृत जानकारी के लिए नीचे लिंक दे रहें हैं. आप इस लिंक पर जाकर अधिसूचनाओं से सम्बन्धित सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं
सीमा सुरक्षा बल (BSF) में 1763 कांस्टेबल की निकली वेकेंसी, 10वीं पास के लिए मौका
एम्स, भुवनेश्वर भर्ती 2018: 101 फैकल्टी व अन्य पदों के लिए करें आवेदन
CG व्यापम भर्ती 2019: असिस्टेंट डायरेक्टर व इंस्पेक्टर पदों के लिए करें आवेदन
HPTDCL, शिमला भर्ती 2019: 12 असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए करें आवेदन
PGCIL पॉवरग्रिड भर्ती 2019: 16 फील्ड सुपरवाइजर के पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation