हमारे देश में आज भी सरकारी नौकरी पाने का क्रेज़ सबसे अधिक है और भारत के युवा एक अच्छी सरकारी नौकरी पाने के लिए भरसक प्रयास करते हैं. यह भी सत्य है कि सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा और कभी- कभी एग्जाम देने के अवसर भी सीमित होते हैं. सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आज के दिन अर्थात 24 अक्टूबर, 2017 की टॉप 5 सरकारी नौकरियों पर एक नजर डाल सकते हैं. आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियों की यह सूची सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को पर्याप्त समय बर्बाद किए बिना कुछ प्रमुख नौकरियों के लिए आवेदन करने में मदद करेगी. आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियों में कुल 1271 विभिन्न पदों के लिए वेकेंसी है.
आज प्रकाशित सरकारी नौकरियों में सबसे महत्वपूर्ण इस प्रकार हैं –
मझगाँव डॉक शिपबिल्टर्स लिमिटेड (एमडीएल) स्किल्ड और सेमी स्किल्ड ग्रेड के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों में 985 टेक्नीकल स्टाफ और ऑपरेटिव पदों पर कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. कार्यालय जिला कार्यक्रम समन्वयक (महात्मा गाँधी नरेगा), उदयपुर, राजस्थान ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट एवं एकाउंट्स असिस्टेंट के 129 पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT), हैदराबाद ने नॉन टीचिंग स्टाफ (टेक्नीशियन एवं अन्य पद) के 114 पदों पर भर्ती हेतु जॉब अधिसूचना निकाली है. ONGC मैंगलोर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने 18 नवंबर 2017 तक 33 एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसी तरह, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 14 और 15 नवंबर 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
सभी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन करना चाहिए ताकि अंतिम दिन के तनाव से बच सकें. इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल के नीचे दिए गए लिंक देख कर उक्त नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियां – 24 अक्टूबर, 2017
मझगाँव डॉक शिपबिल्टर्स लिमिटेड में 985 स्किल्ड और सेमी स्किल्ड पदों के लिए वेकेंसी
उदयपुर, राजस्थान में महात्मा गाँधी नरेगा के तहत जॉब्स: जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित 129 पद
IIT, हैदराबाद में नॉन-टीचिंग स्टाफ की निकली 114 वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
ONGC मैंगलोर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड भर्ती 2017, 33 एग्जीक्यूटिव पदों के लिए निकली है वेकेंसी
डीआरडीओ भर्ती 2017: जेआरएफ के रिक्त 10 पदों के लिए इंटरव्यू से होगी भर्ती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation