त्रिपुरा पुलिस ने राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) एवं राइफलमैन (ट्रेड्समैन- वाटर कैरियर्स, स्वीपर्स, कुक, धोबी एवं नाई) पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य पुरुष एवं महिला उम्मीदवार 8 जून 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि- 9 मार्च 2019
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 8 जून 2019
पदों का विवरण:
कुल पद- 1488 पद
राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) (पुरुष एवं महिला)- स्टेट कोटे के अंदर:
एससी राइफलमैन (जनरल ड्यूटी)- 1013 (230-Sc, 419-ST, 365-UR)
राइफलमैन (ट्रेड्समैन (पुरुष एवं महिला): स्टेट कोटे के अंदर:
कुक- 36
वाटर कैरियर- 22
नाई- 11
धोबी- 13
स्वीपर- 23
राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) (पुरुष एवं महिला): स्टेट कोटे के बाहर-
राइफलमैन (जनरल ड्यूटी)- 337
राइफलमैन (ट्रेड्समैन) (पुरुष एवं महिला): स्टेट कोटे के बाहर:
कुक- 12
वाटर कैरिएर- 8
नाई- 3
धोबी- 3
स्वीपर- 7
शैक्षणिक योग्यता:
राइफलमैन (जीडी): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष.
राइफलमैन (ट्रेड्समैन)- राइफलमैन (जीडी): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष. सम्बन्धित ट्रेड में 2 वर्षों का कार्यानुभव या किसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट/वोकेशनल इंस्टीट्यूट से एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स या सामान ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा.
आयु सीमा:
18 से 23 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
आवेदन पत्र 8 जून 2019 तक असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (टीएसआर), पुलिस हेड क्वार्टर, त्रिपुरा, फायर ब्रिज चौमुहानी, अखौरा रोड,अगरतला, वेस्ट त्रिपुरा, पिन- 799 001 के पते पर भेज सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
जनरल उम्मीदवार- 100 रुपया
एसटी/एससी/बीपीएल कार्ड होल्डर उम्मीदवार- 50 रुपया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation