UGC NET Phase 2 Admit Card 2023 Released:ugcnet.nta.nic.in पर जारी हुआ यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड, ये रहा डायरेक्ट लिंक

Jun 16, 2023, 16:34 IST

UGC NET Phase 2 Admit Card 2023 : एनटीए द्वारा आयोजित होने वाली यूजीसी नेट फेज-2 की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गया हैI  यूजीसी नेट फेज-2 परीक्षा का आयोजन 17 जून से 22 जून तक किया जाएगा. उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.  

UGC NET Phase-2 Admit Card: जल्द जारी होंगे ugc के एडमिट कार्ड
UGC NET Phase-2 Admit Card: जल्द जारी होंगे ugc के एडमिट कार्ड

UGC NET Phase 2 Admit Card 2023  :  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट फेज 2 की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं I  ये एडमिट कार्ड एनटीए की ऑफिसियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in/ पर जारी किये गए हैंI  NTA ने फेज 2 के लिए City Intimation Slip  पहले ही जारी कर दी है. फेज 2 की परीक्षाएं 18 जून से 22 जून तक आयोजित की जाएंगी.       

UGC NET Phase 2 Admit Card 2023 Direct Download Link

UGC NET Admit Card 2023

यहाँ क्लिक करें 

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा UGC NET के संचालन का कार्य सौंपा गया है, जो 'भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'असिस्टेंट प्रोफेसर' के साथ-साथ 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप' के लिए भारतीय नागरिकों की योग्यता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। UGC NET का संचालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया जाता है. 

कैसे डाउनलोड करें UGC NET Admit Card 2023 Phase 2?

स्टेप-1: UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट- ugcnet.nta.nic.in पर जाएं

स्टेप-2: UGC NET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

स्टेप-3: लॉगिन पेज पर पूछे गए विवरण दर्ज करें- आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन

स्टेप-4: सबमिट बटन पर क्लिक करें

स्टेप-5: स्क्रीन पर दिखाई देने वाले एडमिट कार्ड / हॉल टिकट को डाउनलोड करें और बाद में उपयोग के लिए इसे सेव करें

UGC NET Phase 2 Exam Schedule

तारीख 

शिफ्ट 1

शिफ्ट 2

19.06.2023

Education

Geography

19.06.2023

 

Philosophy

20.06.2023

Economics / Rural Economics /Co-operation / Demography / Development

Planning/ Development Studies / Econometrics/ Applied

Economics/Development Eco./Business Economics

Bengali, Oriya, Social Work, Human Rights and Duties,  Indian Culture

Comparative Literature, Maithili, Rajasthani, Hindu Studies,

Comparative Study of Religions,

Museology & Conservation,

German, and Indian Knowledge systems

Dogri, Kashmiri, Konkani, Spanish,

Prakrit, Russian, Chinese,  Japanese,

Sindh

21.06.2023

Labour Welfare/Personnel Management/Industrial Relations/ Labour and Social Welfare/Human Resource Management

Mass Communication and Journalism

Tamil

Visual Art (including Drawing & Painting /Sculpture Graphics/AppliedArt/History of Art) 

Electronic Science
Music
Public Administration
Punjabi
Telugu,

Urdu
Yoga

22.06.2023

Tribal and Regional Language/Literature

Social Medicine & Community Health

Gujarati

Performing Art - Dance/Drama/Theatre

Santali

Linguistics

Archaeology

Defence and Strategic Studies

Adult Education/ Continuing Education/ Andragogy/Non-Formal Education.

Bodo 

Politics including International Relations/International Studies including

Defence/Strategic Studies; West Asian Studies; South East Asian Studies;

African Studies; South Asian Studies; Soviet Studies; American Studies.

Women Studies

Criminology

Arab Culture and Islamic Studies

Buddhist; Jaina; Gandhian and Peace Studies

Folk Literature

Nepali

Persian

Manipuri

French (French Version)

Pali

UGC NET June 2023 Shift Timings 

UGC NET की परीक्षा 13 जून से 22 जून 2023 तक आयोजित की जायेगी, ये परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी जिसमें पहले पाली 9 से 12 और दूसरी 3 से 6 बजे तक होगी, परीक्षा का पूरा विवरण नीचे चेक करें -

शिफ्ट 

पहली शिफ्ट 

दूसरी शिफ्ट 

परीक्षा का समय 

9:00 बजे से 12:00 बजे तक  

3:00 बजे से 6:00 बजे तक   

परीक्षा की अवधि 

3:00 घंटे  

परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय 

7:20 बजे से 8:30 बजे तक  

1:45  बजे से 2 बजे तक  

NTA UGC NET 2023 Marking System

UGC NET जून 2023 सत्र की परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं- पेपर 1 और पेपर 2. UGC NET परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे है। दोनों पेपर  में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होते हैं। उम्मीदवारों को पेपर 1 और पेपर 2 को मिलाकर कुल 150 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं. UGC NET परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग स्कीम नहीं है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है। यूजीसी नेट प्रश्न पत्र का माध्यम केवल अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में है. यूजीसी नेट लेटेस्ट परीक्षा पैटर्न 2023 के लिए नीचे डिटेल्स देखें -

            

पेपर -1 

पेपर -2 

परीक्षा अवधि 

3 घंटे 

3 घंटे 

पूछे गए प्रश्नों की संख्या 

50 

100 

कुल अंक 

100 

200 

परीक्षा का मोड 

ऑनलाइन 

ऑनलाइन 

परीक्षा का प्रकार 

MCQs (वस्तुनिष्ठ) 

MCQs (वस्तुनिष्ठ) 

पेपर 

सभी के लिए आवश्यक 

सब्जेक्ट विशेष (82 मेन सब्जेक्ट) 

नेगेटिव मार्किंग 

नहीं है 

नहीं है 

UGC NET हर साल दो बार (जून और दिसंबर) आयोजित किया जाता है। UGC NET परीक्षा चक्र को नियमित करने के लिए, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA), UGC की सहमति से देश भर के चयनित शहरों में 83 विषयों में UGC NET जून 2023 आयोजित कर रही है।

Also Read: KCET Results 2023 Date

Also Check: KCET Results Live Updates

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News