आज हम आपको UP Board कक्षा 12 हिंदी विषय के एग्जाम 2018 के प्रश्न पत्रों को यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं जिसमें हम आपको UP Board कक्षा 12वीं के तिन प्रश्न पत्र प्रदान करेंगे.
1. Hindi General Second paper (305) 2018
2. Hindi First (301) Question Paper 2018
3. Hindi First (302) Question Paper 2018
1. Hindi General Second paper (305) 2018 :
UP बोर्ड कक्षा 12वी की सामान्य हिंदी विषय का द्वितीय पेपर (305) 8 फरवरी 2018 को आयोजित किया गया था. परीक्षा में परीक्षार्थियों को 02:00 बजे से 05:15 बजे तक का समय प्रश्न-पत्र हल करने के लिए दिया गया था.
यहां पर UP बोर्ड कक्षा 12वी की हिंदी विषय का प्रश्न-पत्र दिया गया है जिससे छात्रों को इस परीक्षा के पेपर-पैटर्न, प्रश्नों का स्तर व मूल्यांकन योजना के बारें में पता चलेगा. पुरे प्रश्न-पत्र के बारें में जानने के लिए निचे पढ़ें –
1. प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है.
2. निबंध-लेखन के लिए केवल एक ही प्रश्न था जो की प्रश्न संख्या 7 में अंकित है.
3. परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय परीक्षा शुरू होने से पहले की दिया गया था.
4.कुछ प्रश्नों के लिए 2 विकल्प दिए गए थे और परीक्षार्थियों को उनमें से एक सही उत्तर चुनना था.
5. प्रश्न-पत्र के सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य था.
6.
प्रश्न संख्या | विशेषता |
प्रश्न 1 और 2 | यह दोनों प्रश्न अनुवाद पर आधारित थे. |
प्रश्न 3, 4 और 5 | इन प्रश्नों के लिए विद्यार्थियों को छोटे उत्तर लिखने थे. |
प्रश्न 6 और 7 | यह दोनों प्रश्न दीर्घ उत्तरीय थे जिनमे आतंरिक विकल्प प्रदान किए थे और परीक्षार्थियों को केवल एक विकल्प के लिए उत्तर लिखना था. |
यहाँ हम आपको प्रश्नों के कुछ उदाहरण भी उपलब्ध करेंगे :
प्रश्न : निम्नलिखित सूक्तियो में से किसी एक की सन्दर्भ – सहित हिन्दी में व्याख्या कीजिए:
क) महापुरुषा: लौकिक-प्रलोभनेशु बुद्धा: नियतलक्षयत्र कदापि भ्रशयन्ति.
ख) न दीपा राजन्ते द्व्रीणरहितानामिव गुणा: .
ग) वर्जयेत ताद्रंश मित्रं विषकुम्भं पयोमुखम.
प्रश्न : निम्नलिखित मुहावरों और लोकोक्तियों में से किन्हीं दो के अर्थ लिखते हुए उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए:
i) अन्न – जल उठना.
ii) कूप – मण्डूक होना.
iii) श्री गणेश करना.
iv) आसमान से गिरा खजूर पर अटका.
v) तू भी रानी में भी रानी, कौन भरेगा पानी.
vi) हाथी के दांत खाने के और, दिखाने के और.
डाउनलोड करें कक्षा 12वी की हिंदी विषय प्रथम पेपर
प्रश्न : निम्नलिखित वाक्याशों में से किन्ही दो के लिए एक – एक शब्द लिखिए:
i) कम बोलने वाला.
ii) किसी भी पक्ष का समर्थन न करने वाला.
iii) किसी वस्तु को प्राप्त करने की उत्कट इच्छा.
iv) अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला.
v) किसी दुसरे के स्थान पर काम करने वाला.
प्रश्न : निम्नलिखित शब्द – रूपों में से किसी एक एक वचन और विभक्ति लिखिए:
i) राज्ञा
ii) यस्मै
iii) नाम्नि.
2. Hindi First (301) Question Paper 2018 :
यहाँ हम आपको हिंदी का प्रथम पत्र (301) उपलब्ध करा रहे हैं, जोकि 6 फ़रवरी 2018 को आयोजित किया गया था. परीक्षा में परीक्षार्थियों को 07:30 बजे से 10:45 बजे तक का समय प्रश्न-पत्र हल करने के लिए दिया गया था. यह प्रश्न पत्र कुल 50 अंकों का था.
पुरे प्रश्न-पत्र के बारें में जानने के लिए निचे पढ़ें –
1. प्रश्न 1 तथा 2 बहुविकल्पीय प्रश्न है.
2. प्रश्न नंबर 3 दो भागों में विभाजित है तथा यह प्रश्न अनुवाद पर आधारित है.
3. प्रश्न नंबर 4 में छात्रों को दिए गए अवतरणोंमें से एक की व्याख्या करनी है.
4. प्रश्न नंबर 5 में दिए गए लेखकों में से किसी एक लेखक का जीवन परिचय देते हुवे उसकी रचनाओं का उल्लेख करना है.
5. प्रश्न नंबर 6 में भी प्रश्न नंबर 5 की तरह दिए गए कवियों में से किसी एक कवि का जीवन परिचय देते हुवे उनके साहित्य विशेषताओं पर प्रकाश डालना है.
6. प्रश्न नंबर 7 तथा 8 में छात्रों को सभी प्रश्नों में विकल्प दियें गएँ हैं ताकि छात्र अपने अनुसार प्रश्नों का चयन कर उनका उत्तर कर सकें.
यहाँ हम आपको प्रश्नों के कुछ उदाहरण भी उपलब्ध करेंगे :
प्रश्न : ‘संध्या सुन्दरी’ के रचनाकार हैं
i) सुमित्रानंदन पंत
ii) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
iii) ‘दिनकर’
iv) महादेवी वर्मा.
प्रश्न : निम्न में से ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ नही मिला है
i) जयशडकर प्रसाद को
ii) सुमित्रानंदन पन्त को
iii) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को
iv) ‘अज्ञेय’ को
प्रश्न : ‘तीसरा सप्तक’ का प्रकाशन हुआ था
i) सन 1943 में
ii) सन 1951 में
iii) सन 1955 में
iv) सन 1959 में .
प्रश्न : स्वपठित नाटक के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक का उत्तर दीजिए:
i) ‘कुहासा और किरण’ नाटक के प्रमुख नारी – पात्र का चरित्र – चित्रण कीजिए.
अथवा
‘कुहासा और किरण’ नाटक की विशेषताएँ लिखिए.
ii) ‘आन का मान’ के आधार पर दुर्गादास का चरित्र – चित्रण कीजिए.
अथवा
‘आन का मान’ नाटक की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डालिए.
iii) ‘सूतपुत्र’ नाटक के आधार पर श्रीकृष्ण की चारित्रिक विशेषताएं बताइए.
अथवा
‘सूतपुत्र’ नाटक की विशेषताओं पर प्रकाश डालिए.
प्रश्न: अशोक के फूल के रचनाकार हैं
(i) डा० हजारी प्रसाद द्विवेदी
(ii) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(iii) बाबु श्याम सुन्दर दास
(iv) मोहन राकेश
प्रश्न : आवारा मसीहा की विधा है
(i) उपन्यास
(ii) जीवनी
(iii) आत्मकथा
(iv) डायरी
प्रश्न : निम्नलिखित अवतरणों में से किसी एक की सन्दर्भ- सहित व्याख्या कीजिए:
(i) यह मनुज, जो सृष्टिका श्रृंगार, ज्ञान का, विज्ञान का, आलोक का आगार.
‘ व्योम से पाताल तक सब सब कुछ इसे है ज्ञेय’, पर, ना यह परिचय मनुज का, यह ना उनका श्रेय.
श्रेय उसका, बुद्धि पर चैतन्य उर की जीत; श्रेय मानव की असीमित मानवों से प्रीत. एक नर से दुसरे के बीच का व्यवधान तोड़ दें जो, बस वही ज्ञानी, वही विद्वान और मानव भी वही.
(ii) अखिल यौवन के रंग उभार
हड्डियों के हिलते कंकाल
कचों के चिकने वाले व्याल
केंचुली, कांस, सिवार.
गुज़रते हैं सबके दिन चार
सभी फिर हाहाकार
पुरे प्रश्न पत्र को प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
3. Hindi First (302) Question Paper 2018 :
यहाँ हम आपको हिंदी का प्रथम पत्र (302) उपलब्ध करा रहे हैं, जोकि 6 फ़रवरी 2018 को आयोजित किया गया था. परीक्षा में परीक्षार्थियों को 07:30 बजे से 10:45 बजे तक का समय प्रश्न-पत्र हल करने के लिए दिया गया था. यह प्रश्न पत्र कुल 50 अंकों का था.
1. प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया था.
2. परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय परीक्षा शुरू होने से पहले की दिया गया था.
3. प्रश्न नंबर 5 में छात्रों को दिए गए विकल्प में से किसी एक विकल्प पर निबंध लिखना था जिसका मुल्यांक 9 था.
4.प्रश्न नंबर 7 में छात्रों को दिए गए पंक्तियों में से एक का संस्कृत में अनुवाद करना था.
यहाँ हम आपको प्रश्नों के कुछ उदाहरण भी उपलब्ध करेंगे :
प्रश्न : निम्नलिखित में एक का विग्रह करके समास का नाम लिखिए:
अ) प्रतिदिनम
ब) महादेव:
स) लम्बोदर: .
प्रश्न : निम्नलिखित में से किन्हीं चार का संस्कृत में अनुवाद कीजिए:
क) मेरा बड़ा भाई पिता से लड्डू माँगता है.
ख) मैदान के चारों ओर हरे वृक्ष हैं.
ग) कवियों में तुलसीदास श्रेष्ठ हैं.
घ) पथिक किसान से रास्ता पूछता है.
ड) हमलोग तुमको यह पुस्तक देंगे.
च) भगवान शडकर को नमस्कार हैं.
प्रश्न : क) ‘श्रदार’ अथवा ‘वीर’ रस की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए.
ख) ‘श्लेष’ अथवा ‘रूपक’ अलंकार की परिभाषा सोदाहरण लिखिए.
ग) ‘चौपाई’ अथवा ‘बरवै’ छन्द का लक्ष्ण उदाहरण सहित लिखिए.
प्रश्न : निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर अपनी भाषा – शैली में निबन्ध लिखिए:
क) को न सुसंग बडप्पन पावा.
ख) ग्राम्य – जीवन का आनन्द.
ग) विज्ञान के बढ़ते कदम.
घ) साहित्य और जीवन.
ड) रोग – वृद्धि – कारण और निवारण.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation