UP Board Result 2025 Date Update: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम का इंतजार कर रहे 54 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बोर्ड से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर रिजल्ट नोटिफिकेशन 23 या 24 अप्रैल को जारी किया जा सकता है. खबरों की मानें तो परिणाम 25 अप्रैल या उसके बाद किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं. जैसे ही परिणाम घोषित होंगे, छात्र अपने रोल नंबर की मदद से यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और results.upmsp.edu.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे, और डाउनलोड भी कर सकेंगे. UP Board Result 2025 लिंक आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर होगा एक्टिव.
UP Board Result 2025: तैयार है UPMSP, आज जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट नोटिफिकेशन क्या?
UP Board Result 2025 कब आएगा?
upresults.nic.in यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2025 की घोषणा की आधिकारिक तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यह परिणाम 28 से 30 अप्रैल या उससे पहले कभी भी जारी किया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव भगवती प्रसाद ने स्पष्ट किया है कि “रिजल्ट 25 अप्रैल 2025 से पहले जारी नहीं किया जाएगा”. छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि साल 2024 में रिजल्ट 20 अप्रैल को आया था, वहीं साल 2023 में परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया गया था.
up board result 2025 date: मोबाइल पर ऐसे देखें मार्कशीट
सबसे पहले अपने मोबाइल पर DigiLocker ऐप डाउनलोड करें
(Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है)
ऐप खोलकर अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP से लॉगिन करें
लॉगिन के बाद होमपेज पर जाएं और ‘Search Documents’ या ‘Get Documents’ सेक्शन में जाएं
“Uttar Pradesh State Board of High School and Intermediate Education” सर्च करें.
अपना साल (2025), रोल नंबर और जन्मतिथि भरें.
“Get Document” पर क्लिक करें — आपकी Marksheet/Score Card स्क्रीन पर आ जाएगी.
UP Board कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2025 की घोषणा की तैयारी अंतिम दौर में है. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक परिणाम जारी करने की सटीक तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि परिणाम 25 या 26 अप्रैल 2025 को घोषित किए जा सकते हैं.
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कहां देखें:
छात्र अपने परिणाम निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं:
- upmsp.edu.in
- upresults.nic.in
UPMSP Result 2025 digilocker: बड़ी खबर! मोबाइल से डिजिलॉकर पर ही सेव करें मार्कशीट
UP Board Result 2025 Digilocker: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की मार्कशीट डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट के जरिए आसानी से देखी जा सकती है। स्टेप्स नीचे दिए गए हैं:
- digilocker.gov.in पर जाएं या ऐप ओपन करें.
- लॉगिन करें (मोबाइल नंबर/पिन से) या नया अकाउंट बनाएं (आधार नंबर से).
- डैशबोर्ड में जाएं और “SSC Marksheet” विकल्प चुनें.
- बोर्ड में “UP State Board of High School and Intermediate Examination” सिलेक्ट करें.
- रोल नंबर और साल (2025) दर्ज करें.
- आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी – डाउनलोड या सेव करें.
UP Board Result 2025: हाईलाइट्स:
बोर्ड का नाम | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) |
परीक्षा का नाम | कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 |
रिजल्ट जारी करने का तरीका | रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस, फिर वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव |
रिजल्ट वेबसाइट्स | upmsp.edu.in, upresults.nic.in |
पासिंग मार्क्स | प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | जल्द ही घोषित किया जायेगा |
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे देखें:
- छात्र सबसे पहले UPMSP की ऑफिसियल रिजल्ट वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएँ
- “UP Board 10th Result 2025” या “UP Board 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर दर्ज करें.
- “Submit” या “View Result” पर क्लिक करें.
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.
पिछले साल किन छात्रों में राज्य में किया था टॉप?
कक्षा 10वीं टॉपर्स (2024):
- प्राची निगम – 591/600
- दीपिका सोनकर – 590/600
- नव्या सिंह, स्वाति सिंह, दीपांशी सिंह – 588/600
कक्षा 12वीं टॉपर्स (2024):
- शुभम वर्मा – 97.80%
- सौरभ गंगवार, अनामिका – 97.20%
- प्रियांशु उपाध्याय, खुशी, सुप्रिया – 97%
साल 2025 के यूपी बोर्ड के छात्र jagranjosh.com/results/up-board-result-2025 पर भी अपना स्कोर कार्ड देख सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation