उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और संवर्धन बोर्ड लखनऊ ने यूपी पुलिस कांस्टेबल और रिजर्वड पीएसी भर्ती परीक्षा 2018 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. वह सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया है, वे अपने प्रवेश पत्र यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं
यूपी पुलिस कांस्टेबल और आरक्षित पीएसी के 41520 पदों की रिक्तियों के लिए भर्ती परीक्षा 4 सितंबर से 16 सितंबर 2018 के मध्य आयोजित की जानी है.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और यूपी पुलिस कांस्टेबल 2018 प्रवेश पत्र के लिंक पर नेविगेट करके अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और सत्यापन कोड जैसे सभी प्रमाण पत्र यथास्थान दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा. प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट ले लें और परीक्षा के दिन फोटो आईडी कार्ड साथ लेकर अवश्य जाएँ. अन्यथा, उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह सकते हैं.
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी सीधे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपी पुलिस कांस्टेबल 2018 प्रवेश पत्र
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018: सेकेण्ड शिफ्ट का एग्जाम निरस्त किया गया
उत्तर प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल और पीएसी आरक्षी पदों पर भर्ती के लिए माह जून में आयोजित की गई परीक्षा निरस्त कर दी गई है. यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड लखनऊ के अनुसार परीक्षा में बड़ी चूक पाए जाने के कारण परीक्षा की शुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इसे रद्द किया गया है.
यह परीक्षा प्रदेश भर में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 18 और 19 जून 2018 को दूसरी पाली में हुई थी. इस परीक्षा के माध्यम से पुलिस एवं पीएसी (आरक्षी) के 41520 पदों पर भर्ती की जानी थी. यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड लखनऊ के अनुसार परीक्षा के समय दो केंद्रों पर (इलाहाबाद और एटा में) परीक्षा के गलत प्रश्नपत्र बांट दिए जाने के कारण दोनों दिनों की दूसरी पाली की पूरी परीक्षा ही निरस्त करनी पड़ी.
यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड लखनऊ के इस फैसले के कारण इसमें भाग लेने वाले 10 लाख उम्मीदवारों को पुन: निर्धारित किए गए समय और तिथि पर परीक्षा में सम्मिलित होना होगा. परीक्षा की नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी. यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड लखनऊ ने परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था ‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज’ (टीसीएस) से जवाब मांगा है.
यूपी पुलिस ने जनवरी 2018 में 41,520 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी 2018 से आरम्भ हुई. इन पदों पर भर्ती के लिए 18 और 19 जून 2018 को प्रदेश के 860 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की गई. द्वितीय शिफ्ट में दोपहर के 3 से 5 बजे तक हुई परीक्षा को निरस्त किया गया है.
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018: सेकेण्ड शिफ्ट का एग्जाम निरस्त
Comments
All Comments (0)
Join the conversation