उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट I.e.uppbpb.gov.in पर क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य पदों के लिए संशोधित 'आंसर की' जारी की है.
परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस वेबसाइट के माध्यम से 'आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए और अन्य पदों की परीक्षा 2017, 21 और 22 दिसंबर 2018 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इससे पहले, बोर्ड ने 3 जनवरी से 6 जनवरी 2019 तक 'आंसर की' अपलोड की थी. आपत्ति दर्ज कराने के लिए 6 मार्च 2019 तक लिंक सक्रिय था.
बोर्ड ने दर्ज कराई गई आपत्तियों के जवाब में संशोधित 'आंसर की' जारी की है. उम्मीदवार क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य पदों की अधिसूचना 2016-17 के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस संशोधित 'आंसर की' 2019 की जांच कर सकते हैं. उम्मीदवार को यदि कोई आपत्तो हो तो 10 मार्च 2019 से पहले आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य पदों की अधिसूचना 2016-17 के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस संशोधित 'आंसर की कैसे डाउनलोड करें-
1. उम्मीदवार यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट यानी uppbpb.gov.in पर जाएं.
2. क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य पदों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस संशोधित उत्तर कुंजी पर क्लिक करें.
3. एक पीडीएफ खुल जाएगा.
4. उम्मीदवार 'आंसर की की जांच कर सकते हैं और इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपी पुलिस ने परीक्षा 2016-17 के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य पदों हेतु संशोधित 'आंसर की' 2019 जारी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट I.e.uppbpb.gov.in पर क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य पदों के लिए संशोधित 'आंसर की' जारी की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation