उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा 2018 के अंतर्गत निबंध और हिंदी के परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है. आयोग को यह परीक्षा इसलिए रद्द करना पडा है क्योंकि परीक्षा के एक केंद्र पर गलत प्रश्नपत्र वितरित हो गए थे.
रिपोर्ट के अनुसार एक परीक्षा केंद्र गवर्नमेंट इंटरमीडिएट कॉलेज में यह अनियमितता सामने आई थी जहाँ गलत परीक्षा प्रश्न पत्र वितरित हुए थे. बताया जाता है कि परीक्षा के तहत सामान्य हिंदी पेपर सुबह सत्र में आयोजित किया जाना था और निबंध पत्र शाम सत्र में निर्धारित था. लेकिन कॉलेज के अधिकारियों ने गलती से हिंदी पत्रों के स्थान पर सुबह के सत्र में ही निबंध के प्रश्न पत्र वितरित कर दिए थे.
हालाँकि इस अनियमितता को लेकर छात्रों ने काफी प्रदर्शन भी किया था लेकिन बताया जाता है कि सम्बंधित अथॉरिटी द्वारा उन्हें परीक्षा देने को बाध्य किया गया. नतीजा यह हुआ कि छात्रों ने उक्त परीक्षा के बहिष्कार का निर्णय किया और अंत में आयोग ने इस परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है.
सूचना के अनुसार दोनों परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है और इस सम्बन्ध में सभी अपडेट समय रहते छात्रों को सूचित किया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation