उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने UPPSC PCS/ACF/RFO प्रीलिम्स परीक्षा का आंसर की अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जो PCS/ACF/RFO प्रीलिम्स परीक्षा 2018 में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी आंसर की देख सकते हैं.
उम्मीदवारों की सुविधा के हम नीचे आंसर की का डायरेक्ट लिंक दे रहें हैं, जिसपर क्लिक कर उम्मीदवार आंसर की चेक कर सकते हैं. आयोग के वेबसाइट पर 23 जनवरी से 29 जनवरी 2019 तक आंसर की उपलब्ध रहेंगे.
उम्मीदवार आंसर की सम्बन्ध में अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं, जिसके लिए आयोग द्वारा समय सीमा 29 जनवरी 2019, शाम 5 बजे बजे तक है. उम्मीदवार को आपत्ति के सपोर्ट में दस्तावेज भी साथ देने होंगे.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा PCS/ACF/RFO परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर 2018 को किया गया था. इस परीक्षा में लगभग 6 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.
UPPSC PCS/ACF/RFO प्रीलिम्स परीक्षा का आंसर की
PCS/ACF-RFO PRELIM. EXAMINATION-2018 Answer Key
GENERAL STUDIES PAPER I SERIES A Answer Key
GENERAL STUDIES PAPER I SERIES B Answer Key
GENERAL STUDIES PAPER I SERIES C Answer Key
GENERAL STUDIES PAPER I SERIES D Answer Key
GENERAL STUDIES PAPER II SERIES A Answer Key
GENERAL STUDIES PAPER II SERIES B Answer Key
GENERAL STUDIES PAPER II SERIES C Answer Key
Comments
All Comments (0)
Join the conversation