UPPSC PCS RO Date 2024: उत्तर प्रदेश आरओ एआरओ और राज्य पीसीएस परीक्षा की नई तारीखें जारी हो गई हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आज 2 नोटिस जारी किये गए हैं पहले नोटिस के अनुसार, एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या-ए-1/ई-1/2024, दिनांक 01.01.2024 के क्रम में विज्ञापित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2024, शासनादेश दिनांक-19.06.2024 में विहित प्राविधानानुसार प्रदेश के समस्त जनपदों के केन्द्र निर्धारण संबंधी समितियों द्वारा प्रेषित परीक्षा केन्द्रों की संख्या एवं क्षमता, अभ्यर्थियों की संख्या के सापेक्ष हर संभव प्रयास के बावजूद यथोचित मानक के अनुसार उपलब्ध न होने के दृष्टिगत प्रश्नगत परीक्षा दिनांक-07 व 08 दिसम्बर, 2024 को दो सत्रों (प्रथम सत्र-पूर्वाह्न 9:30 से 11:30 बजे एवं द्वितीय सत्र अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक) में प्रदेश के 41 जनपदों में आयोजित की जायेगी।
जबकि दूसरा नोटिस आरओ परीक्षा से जुड़ा हुआ है और इस नोटिस के अनुसार, एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या-ए-1/ई-1/2024, दिनांक 01.01.2024 के क्रम में विज्ञापित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2024, शासनादेश दिनांक-19.06.2024 में विहित प्राविधानानुसार प्रदेश के समस्त जनपदों के केन्द्र निर्धारण संबंधी समितियों द्वारा प्रेषित परीक्षा केन्द्रों की संख्या एवं क्षमता, अभ्यर्थियों की संख्या के सापेक्ष हर संभव प्रयास के बावजूद यथोचित मानक के अनुसार उपलब्ध न होने के दृष्टिगत प्रश्नगत परीक्षा दिनांक-07 व 08 दिसम्बर, 2024 को दो सत्रों (प्रथम सत्र-पूर्वाह्न 9:30 से 11:30 बजे एवं द्वितीय सत्र अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक) में प्रदेश के 41 जनपदों में आयोजित की जायेगी।
UPPSC PCS, RO/ARO New Date 2024
परीक्षा का नाम | तारीख | शिफ्ट |
सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2024, | 7 और 8 दिसम्बर 2024 | (प्रथम सत्र-पूर्वाह्न 9:30 से 11:30 बजे एवं द्वितीय सत्र- अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक) |
समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी | 22 और 23 दिसम्बर 2024 | 22 दिसम्बर, 2024 को प्रथम पाली पूर्वाह्न 09:00 से 12:00 बजे एवं द्वितीय पाली अपराह्न 02:30 से 05:30 बजे तक तथा दिनांक 23 दिसम्बर, 2024 को तृतीय पाली पूर्वाह्न 09:00 से 12:00 बजे |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation