10768 टीचिंग जॉब्स के लिए ऑनलाइन आवेदन का अंतिम दिन आज: उत्तर प्रदेश एलटी ग्रेड टीचर भर्ती

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एलटी ग्रेड टीचर पदों पर एलटी ग्रेड शिक्षक परीक्षा 2018 के माध्यम से भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

UPPSC Teacher Recruitment 2018
UPPSC Teacher Recruitment 2018

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एलटी ग्रेड टीचर पदों पर एलटी ग्रेड शिक्षक परीक्षा 2018 के माध्यम से भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पद के लिए योग्य उम्मीदवार अब 18 जून 2018 तक आवेदन कर पाएंगे. माननीय उच्च न्यायालय ने वैसे उम्मीदवारों जिन्होंने  1. एम.सी.ए. योग्यता या, 2. - अधिकतम आयु सीमा या, 3. - हिंदी और कला विषय में योग्यता की वजह से सहायक शिक्षक (प्रशिक्षित स्नातक ग्रेड) परीक्षा – 2018' के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा नहीं कर पाया था उनको फिर से आवेदन करने की अनुमति दी गयी है. अब उम्मीदवार 18 जून 2018 तक आवेदन कर पाएंगे. आपको बता दें इससे पूर्व आवेदन 16 अप्रैल 2018 तक ही आवेदन स्वीकार किये गये थे.

अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या: ए-1 / ई- / 2018

नई घोषित तिथि:

पंजीकरण प्रारंभ होने की तिथि: 4 जून 2018

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 14 जून 2018

आवेदन की अंतिम तिथि: 18 जून 2018

Career Counseling

पद रिक्ति विवरण:

• एलटी ग्रेड टीचर -10768 पद

• महिला टीचर: 5404

क्र. सं

 

विषय का नाम

रिक्त पदों की संख्या

1

2

3

1-

हिन्दी

737

2-

अंग्रेजी

675

3-

गणित

474

4-

विज्ञान

474

5-

सामाजिक विज्ञान

928

6-

कम्प्यूटर

775

7-

उर्दू

62

8-

जीव विज्ञान

259

9-

संस्कृत

242

10-

कला

278

11-

संगीत

60

12-

वाणिज्य

3

13-

शारीरिक शिक्षा

168

14-

गृह विज्ञान

269

 

योग-

5404

• पुरुष टीचर: 5364

क्र.सं

विषय का नाम

रिक्त पदों की संख्या

1

2

3

1-

हिन्दी

696

2-

अंग्रेजी

645

3-

गणित

561

4-

विज्ञान

571

5-

सामाजिक विज्ञान

926

6-

कम्प्यूटर

898

7-

उर्दू

71

8-

जीव विज्ञान

336

9-

संस्कृत

274

10-

कला

192

11-

संगीत

8

12-

वाणिज्य

26

13-

शारीरिक शिक्षा

140

14-

गृह विज्ञान

1

15-

कृषि

19

 

योग-

5364

पात्रता मानदंड:

शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:

एलटी ग्रेड टीचर: स्नातक के साथ आवश्यक बीएड डिग्री और कंप्यूटर साइंस टीचर पद के लिए बीई / बीटेक या कंप्यूटर साइंस या बीसीए या एनआईईएलआईटी या समकक्ष योग्यता.

क्र.सं.

पदनाम

शैक्षिक अर्हताएं

1

सहायक अध्यापक(पुरूष/महिला)

हिन्दी

(एक) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय के रूप में हिन्दी के साथ स्नातक की उपाधि और एक विषय के रूप में संस्कृत के साथ इण्टरमीडिएट अथवा संस्कृत के साथ समकक्ष परीक्षा।

(दो) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक अथवा समकक्ष उपाधि।

2-

सहायक अध्यापक (पुरूष/महिला)

अंग्रेजी

(एक) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य के साथ स्नातक की उपाधि अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष उपाधि।

(दो) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक अथवा समकक्ष उपाधि।

3-

सहायक अध्यापक (पुरूष/महिला)

गणित

(एक) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय के रूप में गणित के साथ स्नातक की उपाधि।

(दो) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक अथवा समकक्ष उपाधि।

4-

सहायक अध्यापक (पुरूष/महिला)

विज्ञान

(एक) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विषय के रूप में भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के साथ स्नातक की उपाधि अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष उपाधि।

(दो) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक अथवा समकक्ष उपाधि।

5-

सहायक अध्यापक (पुरूष/महिला)

सामाजिक विज्ञान

(एक) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थ शास्त्र में से कम से कम किन्हीं दो विषयों के साथ स्नातक की उपाधि।

(दो) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक अथवा समकक्ष उपाधि।

6-

सहायक अध्यापक(पुरूष/महिला)

कम्प्यूटर

(एक) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी0टेक0/बी00 (कम्प्यूटर विज्ञान में),

अथवा

कम्प्यूटर विज्ञान में विज्ञान स्नातक,

अथवा

कम्प्यूटर एप्लीकेशन में विज्ञान स्नातक,

अथवा

कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक,

अथवा

एन.आई.ई.एल.आई.टी. से स्तरीय पाठ्यक्रम के साथ स्नातक की उपाधि।

(दो) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक अथवा समकक्ष उपाधि।

7-

सहायक अध्यापक(पुरूष/महिला)

उर्दू

(एक) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय के रूप में उर्दू के साथ स्नातक की उपाधि अथवा सरकार द्वारा मान्यता किसी विश्वविद्यालय से समकक्ष उपाधि।

(दो) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक अथवा समकक्ष उपाधि।

8-

सहायक अध्यापक (पुरूष/महिला)

जीव विज्ञान

(एक) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जन्तु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान के साथ स्नातक की उपाधि अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष उपाधि।

(दो) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक अथवा समकक्ष उपाधि।

9-

सहायक अध्यापक(पुरूष/महिला)

संस्कृत

(एक) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय के रूप में संस्कृत के साथ स्नातक की उपाधि अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से समकक्ष उपाधि।

(दो) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक अथवा समकक्ष उपाधि।

9-

सहायक अध्यापक(पुरूष/महिला)

कला

(एक) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला अथवा ललित कला विषय के साथ स्नातक की उपाधि।

(दो) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक अथवा समकक्ष उपाधि।

10-

सहायक अध्यापक (पुरूष/महिला)

 संगीत

(एक) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय के रूप में संगीत के साथ स्नातक की उपाधि

अथवा

भातखण्डे संगीत महाविद्यालय से संगीत विशारद अथवा प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद से संगीत प्रभाकर के साथ भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि।

टिप्पणी- संगीत विशारद अथवा संगीत प्रभाकर के लिए कोई गुणवत्ता बिन्दु आबंटित नहीं किये जायेंगे।

(दो) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक की उपाधि।

11-

सहायक अध्यापक(पुरूष/महिला)

वाणिज्य

(एक) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की उपाधि अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष उपाधि।

(दो) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक अथवा समकक्ष उपाधि।

12-

सहायक अध्यापक(पुरूष/महिला)

शारीरिक शिक्षा

(एक) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि।

(दो) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी0पी0एड0 अथवा बी0पी00 की उपाधि।

13-

सहायक अध्यापक(पुरूष/महिला)

गृह विज्ञान

(एक) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय के रूप में गृह विज्ञान के साथ स्नातक की उपाधि।

(दो) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक अथवा समकक्ष उपाधि।

14-

सहायक अध्यापक(पुरूष/महिला)

कृषि/उद्यानकर्म

(एक) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि/ उद्यानकर्म में स्नातक की उपाधि।

(दो) भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक अथवा समकक्ष उपाधि।

आयु सीमा: 21-40 वर्ष

वेतनमान- रू 44900 - रू 142400/-

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों के चयन के लिए एलटी ग्रेड शिक्षक परीक्षा 2018 आयोजित की जाएगी.

आवेदन कैसे करें:

उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अब उम्मीदवार 18 जून 2018 तक आवेदन कर पाएंगे. आपको बता दें इससे पूर्व आवेदन 16 अप्रैल 2018 तक ही आवेदन स्वीकार किये गये थे.

विस्तृत अधिसूचना

इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान क्विज

---

लेटेस्ट रोजगार अपडेट

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play