UPPSC 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPPSC) ने हाल ही में PCS परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से अलग-अलग शहर और गांव में रहने वाले अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। साथ ही अन्य राज्यों के छात्रों ने भी सफलता का परचम लहराया है। UPSC सिविल सेवाओं की तरह पीसीएस परीक्षा को भी पास करना आसान नहीं होता है। यही वजह है कि छात्र इस परीक्षा के लिए भी कई सालों तक तैयारी करते हैं। वहीं, कुछ छात्र नौकरी के साथ-साथ इस परीक्षा की तैयारी करते हैं, जबकि कुछ छात्र परीक्षा के लिए नौकरी भी छोड़ देते हैं, जिससे एक तरफ ध्यान लगाकर परीक्षा को पास किया जा सके। आज हम इस लेख के माध्यम से प्रयागराज के रहने वाले उत्कर्ष की कहानी जानेंगे। उत्कर्ष ने छह साल तक इंस्पेक्टर के पद पर काम किया और इसके बाद नौकरी छोड़ तैयारी की। उन्होंने पीसीएस की परीक्षा में प्रबंधक राज्य संपत्ति में पहला स्थान हासिल करते हुए सफलता प्राप्त की है।
उत्कर्ष का परिचय
उत्कर्ष मूलरूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी स्कूली और कॉलेज की शिक्षा पूरी करने के बाद सरकारी सेवाओं के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। उत्कर्ष के पित इलाहाबाद हाईकोर्ट में संयुक्त निबंधक न्याय पीठ सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं, उनका छोटा भाई वकालत कर रहा है। मां शोभा देवी का सपना था कि बेटा बड़ा होकर अधिकारी बने, ऐसे में उत्कर्ष ने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी।
2014 में बने निरीक्षक
उत्कर्ष ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद तैयारी शुरू की और उनकी भारतीय रेलवे में निरीक्षक के पद पर नौकरी लग गई। हालांकि, उनका सपना आगे बढ़ने का था। ऐसे में उन्होंने अपनी तैयारी को जारी रखा और नौकरी के साथ भी पढ़ते रहे।
6 साल बाद नौकरी से दिया इस्तीफा
उत्कर्ष ने सिविल सेवाओं में जाने का मन बना लिया था। ऐसे में नौकरी के साथ-साथ वह पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। इस वजह से साल 2020 में उत्कर्ष ने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और सिविल सेवाओं की तैयारी शुरू कर दी।
बने पीसीएस अधिकारी
सिविल सेवाओं की तैयारी करते हुए उत्कर्ष ने साल 2022 की उत्तर प्रदेश की पीसीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए प्रबंधक राज्य संपत्ति के पद पर पहला स्थान हासिल किया है। इसके बाद से परिवार में खुशी का माहौल है। हालांकि, उन्होंने अभी और आगे बढ़ने का फैसला किया है और आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनने के लिए तैयारी को जारी रखने का निर्णय लिया है।
पढ़ेंः UPPSC 2022: UPSC में फेल होने के बाद कड़ी मेहनत कर पहले प्रयास में DSP बने अजय यादव
Comments
All Comments (0)
Join the conversation