सोशल मीडिया पर इन दिनों एक विडियो वायरल हो रहा है. इसमें नोएडा की सड़कों पर एक बालक को दौड़ते हुए देखा जा सकता है. यह विडियो फिल्म-मेकर विनोद कापड़ी द्वारा पोस्ट किया गया है. रविवार शाम को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही चंद मिनटों में यह वायरल हो गया. इस वीडियो में एक युवक आधी रात को नोएडा की सड़क पर पसीने से लथपथ होकर दौड़ते हुए दिख रहा है. फिल्म निर्माता और लेखक विनोद कापड़ी ने इस बालक की दौड़ते हुए विडियो अपने कैमरे में कैप्चर किया है. विनोद कापड़ी ने बार-बार इस बालक को लिफ्ट देकर उसे उसके घर तक छोड़ने की बात कही लेकिन बालक प्रस्ताव को ठुकरा देता है.
भाई की मेहनत ऑर खुदमुख्तारी ने दिल खुश कर दिया ,रोम रोम गर्व कर रहा है इस भाई के जज्बे को देख।
— Shadab (@Shadab65272858) March 20, 2022
अल्लाह करे इस भाई की सिलेक्शन आर्मी में जल्द हो।
इस विडियो में विनोद कापड़ी द्वारा बालक से की गयी बातचीत भी रिकॉर्ड है. जब विनोद कापड़ी ने पूछा कि वह इतने देर से क्यों दौड़ रहा है, तो वह जवाब देता है, "सेना में शामिल होने के लिए’’. इस विडियो में बालक द्वारा दिया गया उत्तर देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है.
बालक से बातचीत करने पर पता चला कि उसका नाम प्रदीप मेहरा है और वह मैकडॉनल्ड कंपनी में काम करता है. प्रदीप ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्हें सेना में भर्ती होना है इसलिए वह रोज अपनी शिफ्ट के बाद घर तक दौड़ कर जाते हैं. अपने सपनों के लिए नोएडा की सड़कों पर भागता प्रदीप उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है. उसने बताया कि वह नोएडा में अपने भाई के साथ रहता है और उसकी मां बीमार है और अस्पताल में भर्ती है. बालक ने बताया कि उसके पास काम करने के बाद वक्त नहीं मिलता है कि वह सेना बनने के अपने सपने को साकार करने के लिए दौड़ सके, इसलिए वह जॉब से छूटने के बाद ही घर दौड़ लगाते हुए जाता है.
मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले, श्री मेहरा नोएडा के सेक्टर 16 में अपने वर्क प्लेस से लेकर बरोला में अपने घर तक, जहां वह अपने भाई के साथ रहते हैं, रोजाना 10 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं.
वहीं जब फिल्ममेकर ने बालक से कहा कि वह इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करेगा और वीडियो जल्द ही वायरल होने वाला है. उनके इस बात पर प्रदीप हंसते हुए कहता है कि मुझे कौन पहचानेगा. इसके साथ ही बालक यह कहता है कि अगर वीडियो वायरल भी होता है तो मैं कौन सा गलत काम कर रहा हूं. वीडियो के अंत में फिल्ममेकर ने प्रदीप को खुद के साथ डिनर करने का भी ऑफर दिया, इसपर उसने कहा कि अगर वह घर पहुंचने में देर करता है तो खाना नहीं बना पाएगा और उसका भाई भूखा रह जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation