इस समय लगभग 820 केंद्रीय विद्यालयों में 6000 से अधिक टीचर के पदों पर भर्ती आरंभ हो चुकी है. विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में PGT, TGT सहित अन्य पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत वॉक-इन-इंटरव्यू जारी है, इसी के तहत हम आपके लिए उन केंद्रीय विद्यालयों से आपको लेटेस्ट अपडेट दे रहे हैं जहाँ 3 मार्च, 4 मार्च और 5 मार्च 2017 को वॉक-इन-इंटरव्यू निर्धारित है.
PGT पदों के लिए: संबंधित विषय में एनसीईआरटी के रीजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन से पोस्ट ग्रेजुएट एम एससी होना चाहिए, या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से टोटल 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
TGT पदों के लिए: संबंधित विषय में एनसीईआरटी के रीजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन से टोटल 50 प्रतिशत अंकों के साथ चार साल का इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स होना चाहिए, या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से टोटल 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
प्राइमरी टीचर पदों के लिए: प्राइमरी टीचर पदों के लिए उम्मीदवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट 50% अंक के साथ या इंटरमीडिएट 50% अंक पास होना चाहिए या इसके समकक्ष. इसके साथ ही सीबीएसई द्वारा आयोजित केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास होना चाहिए. उम्मीदवार को हिंदी और अंगेजी माध्यम से पढ़ाने में पढ़ाने में सक्षम होना चाहिए.
म्यूजिक/डांस एक्सपर्ट पदों के लिए: सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट 50% अंक के साथ या इंटरमीडिएट 50% अंक पास होना चाहिए या इसके समकक्ष. इसके अतिरिक्त म्यूजिक में बैचलर डिग्री होने के साथ ही उम्मीदवारों को हिंदी और अंगेजी माध्यम में पढ़ने में सक्षम होनी चाहिए
योग टीचर पदों के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष हों चाहिए साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से योग में डिग्री/ डिप्लोमा होना चाहिए. उम्मीदवार को अंग्रेजी / हिंदी माध्यम से पढ़ाने में सक्षम होना चाहिए.
इंटरव्यू तिथि-3 मार्च
Kendriya Vidyalaya, Vikaspuri Recruitment 2017 for PGT, TGT, PRT, and Other Posts
Kendriya Vidyalaya, Malleswaram Recruitment 2017 for PGT, TGT and Other Posts
Kendriya Vidyalaya, Zirakpur Recruitment 2017 for PGT, TGT, PRT, and Other Posts
Kendriya Vidyalaya, Raichur Recruitment 2017 for PGT, TGT, PRT, and Other Posts
Kendriya Vidyalaya, Narsinghpur Recruitment 2017 for PGT, TGT, PRT, and Other Posts
इंटरव्यू तिथि-4 मार्च
Kendriya Vidyalaya, Vigyan Vihar Recruitment 2017 for PGT, PTT, TGT & PRT Posts
Kendriya Vidyalaya No. 2, Uppal, Hyderabad Recruitment 2017 for TGT, PRT and Other Posts
Kendriya Vidyalaya, Jyotipuram Recruitment 2017 for PGT, TGT and Other Posts
Kendriya Vidyalaya, Rajkot Recruitment 2017 for PGT, TGT, PRT, Nurse & Other Posts
Kendriya Vidyalaya Nagaon Recruitment 2016 for PGT, TGT, Primary and Language Teacher Posts
Kendriya Vidyalaya, Vikaspuri Recruitment 2017 for PGT, TGT, PRT, and Other Posts
इंटरव्यू तिथि-5 मार्च
Kendriya Vidyalaya, Goa Recruitment 2017 for PGT, TGT, PRT, and Other Posts
अन्य जगहों पर भी विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में अलग-अलग तिथियों और कार्यक्रमों के अनुसार वॉक-इन-इंटरव्यू जारी है और इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए निम्न लिंक को देखें.
मार्च 2017 में होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू की लिस्ट
---
Comments
All Comments (0)
Join the conversation