प्रधानमंत्री सरकार का प्रमुख व्यक्ति होता है. भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से आशय भारत के प्रधानमंत्री के सीधे नीचे आने वाले नजदीकी अधिकारीयों और कर्मचारियों के समूह से है. इसका सर्वोच्च अधिकारी प्रमुख सचिव होता है. प्रधानमंत्री कार्यालय में नौकरी किसी भी युवा का सबसे खूबसूरत सपना होता है.
प्रधानमंत्री कार्यालय में अधिकारीयों और स्टाफ की भर्ती के लिए परीक्षाएँ एसएससी (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) और यूपीएससी (यूनियन पब्लिक कमीशन) द्वारा आयोजित की जातीं हैं.
क्या होनी चाहिए योग्यता -
इसके लिए न्यूनतम योग्यता कम से कम स्नातक है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में जॉब के लिए अलग अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता और सैलरी दी जाती है. कुछ मुख्य पदों के लिए आवश्यक योग्यता एवं सैलरी निम्नलिखित है; जैसे कि -
जॉइंट डाइरेक्टर -
सैलरी - pb4 37400 - 67000 + ग्रेड पे 10,000
योग्यता - प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में जॉइंट डाइरेक्टर के पद के लिए अभ्यर्थी का केंद्र सरकार में ऑफिसर होना अनिवार्य. उसने केंद्र सरकार के पैरेंट डिपार्टमेंट में रेगुलर बेसिस पर काम किया हो.
स्टाफ नर्स -
सैलरी - pb2 9300 - 34800 + ग्रेड पे 4600
योग्यता - प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में स्टाफ नर्स के पद के लिए अभ्यर्थी का केंद्र सरकार में ऑफिसर होना अनिवार्य. उसके पास सिविल ऑर्गेनाइजेशन में रेगुलर बेसिस पर काम का अनुभव हो.
फार्मासिस्ट -
सैलरी - pb1 5200 - 20200 ग्रेड पे 2800
योग्यता - प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में फार्मासिस्ट के पद के लिए अभ्यर्थी का केंद्र सरकार में ऑफिसर होना अनिवार्य. उसके पास सिविल ऑर्गेनाइजेशन में रेगुलर बेसिस पर काम का अनुभव हो.
फील्ड ऑफिसर -
सैलरी - pb2 9300 - 34800 + ग्रेड पे 4800
योग्यता - प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में फील्ड ऑफिसर के पद के लिए अभ्यर्थी का केंद्र सरकार में ऑफिसर होना अनिवार्य. सिविलियन ऑर्गनाइजेशन में रेगुलर बेसिस पर काम के अनुभव का होना आवश्यक.
असिस्टेंट फोरमैन -
सैलरी - pb1 5200 - 20200 + ग्रेड पे 2800
ऐज लिमिट - अभ्यर्थी की उम्र 56 से अधिक नहीं होनी चाहिए.
अपर डिवीजन क्लर्क
सैलरी - 30 से 35 हज़ार
न्यूनतम योग्यता – स्नातक
लोअर डिवीजन क्लर्क
सैलरी - 25 हज़ार
न्यूनतम योग्यता – स्नातक
स्टेनोग्राफर
सैलरी -35 से 42 हज़ार के करीब
योग्यता - न्यूनतम योग्यता स्नातक
टाइपिस्ट
सैलरी - 25 हज़ार से 30 हज़ार
न्यूनतम योग्यता – स्नातक
कैसे करें तैयारी -
इन परीक्षाओं के लिए कैंडिडेट्स को आई.ए.एस के परीक्षा की तर्ज़ पर तैयारी करनी चाहिए. सबसे पहले अभ्यर्थी अपना सब्जेक्ट चुनें. जनरल नॉलेज और जनरल साइंस की तैयारी हाई लेबल पर होनी चाहिए. बाकि परिश्रम हीं सफ़लता की कुंजी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation