देशभर में कड़ाके की ठंड और शीत लहर (Winter Vacation 2025) के चलते कई राज्यों ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। इन छुट्टियों का असर यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड और अन्य बोर्ड के छात्रों पर भी पड़ सकता है। इस समय देश के कई राज्यों में ओलों के साथ बारिश हो रही है, जिससे ठंड और बढ़ गई है। यह मौसम बच्चों, बुजुर्गों सहित सभी के लिए परेशानियों का कारण बन रहा है। इसे देखते हुए कई राज्य सरकारों ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल की छुट्टियां 18 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी हैं। इससे बच्चों को कुछ राहत मिलेगी। आइए जानते हैं कौन-कौन से राज्य 18 जनवरी तक छात्रों के लिए छुट्टियां बढ़ा रहे हैं।
Also Check | Winter Vacation 2024
School Winter Vacation 2025: छुट्टियां बढ़ाई गईं, जानें किन राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे
जम्मू और कश्मीर में स्कूल बंद रहेंगे 20 फरवरी तक
जम्मू और कश्मीर के शिक्षा विभाग ने सर्दियों की छुट्टियों (Winter Vacation 2025) को बढ़ा दिया है। कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे, जबकि कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों की छुट्टियां भी 28 फरवरी 2025 तक जारी रहेंगी।
राजस्थान में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए छुट्टियां
राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और अन्य जिलों में कड़ाके की ठंड (Winter Vacation) के चलते राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल 14 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के स्कूल का समय सुबह 10:00 बजे से शुरू किया जाएगा।
Related: Telangana School Holidays in 2025
गोरखपुर में 15 जनवरी तक स्कूल बंद
गोरखपुर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन की छुट्टियां (Winter Vacation) दी गई हैं। सरकारी स्कूल, आंगनवाड़ी और प्राइवेट स्कूल 15 जनवरी से फिर से खुलेंगे।
तमिलनाडु में 20 जनवरी तक स्कूल बंद
तमिलनाडु में पोंगल त्योहार के मौके पर 20 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। इस दौरान सरकारी दफ्तर, कॉलेज और स्कूल भी बंद रहेंगे। कुछ प्राइवेट स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे।
Also Check:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation