सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत देते हुए ग्रुप ‘बी’के अंतर्गत सभी अराजपत्रित पद सहित समूह ‘सी’एवं ‘डी’के पदों के लिए इंटरव्यू को समाप्त करने का फैसला किया है. निश्चित ही सरकार के इस फैसले से उन युवाओं को राहत मिलेगी जो प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना संजोये थे और अब उन्हें लिए इंटरव्यू के चरण से गुजरना नहीं होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. इस फैसले के बाद अब प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए ग्रुप ‘बी’के अंतर्गत सभी अराजपत्रित पद सहित समूह ‘सी’एवं ‘डी’के पदों के लिए इंटरव्यू का फेज समाप्त हो जायेगा.
उल्लेखनीय है कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार ने पहले ही नॉन-गजटेड सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू समाप्त कर चुकी है. केंद्रीय विभागों और कार्यालयों में सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत युवाओं ने सरकारी के इस कदम का स्वागत किया था.
अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी प्रदेश में युवाओं के लिए ग्रुप ‘बी’के अंतर्गत सभी अराजपत्रित पद सहित समूह ‘सी’एवं ‘डी’के पदों के लिए इंटरव्यू को समाप्त करना का फैसला किया है जिसके सीधा लाभ युवाओं को मिलेगी और अब उन्हें इंटरव्यू के फेज से गुजरना नहीं होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation