हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने साल 2014 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. लोक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 24 अगस्त 2014 को होगी. यह परीक्षा एक प्रकार की फिल्टर परीक्षा होती है जिसमें पास होने वाले उम्मीदवार ही आईएएस की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवारों को अपनी तैयारी अभी से ही शुरू कर देनी चाहिए.
यूपीएससी ने 2011 में अपना पाठ्यक्रम बदल दिया था और प्रारंभिक परीक्षा में लोक सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट को शामिल किया था. इसे जारी रखते हुए यूपीएससी ने 2013 में आईएएस की मुख्य परीक्षा में कुछ नए बदलाव किए थे. jagranjosh.com आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 2014 के उम्मीदवारों के लिए कुछ सुझाव प्रस्तुत कर रहा हैः–
नीचे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए जा रहे हैं जिनपर उम्मीदवारों को ध्यान देने की जरूरत हैः–
• कॉम्प्रीहेंशनः इसका अभ्यास करते समय छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों जैसे विज्ञान, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, कला और साहित्य आदि पाराग्राफ का चयन करना चाहिए.
• इंग्लिश लैंग्वेज कॉम्प्रीहेंशनः इस खंड के तहत पूछे जाने वाले सवाल बेहद सरल होते हैं इसलिए इसे सबसे पहले हल कर लेना चाहिए.
• तार्किक तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक क्षमताः इससे पूछे जाने वाले सवाल परिचित क्षेत्रों से और परिचित रूप में होते हैं.
• डेटा इंटरप्रिटेशनः इस खंड के तहत पूछे जाने वाले सवाल आम तौर पर एमबीए और बैंकिंग परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सवालों से अलग होते हैं.
• बेसिक न्यूमेरेसीः इसमें अंकगणित, बीजगणित और ज्यामिति जैसे क्षेत्रों से सवाल पूछे जाते हैं. इनमें से ज्यादातर सवालों को हल करने के लिए गणितीय अवधारणाओं की बुनियादी समझ जरूरी है.
• सामान्य मानसिक योग्यताः इसके तहत अनुक्रम, श्रृंखला, प्रगति, वेन आरेख, क्रमपरिवर्तन एवं संयोजन से सवाल पूछे जाते हैं.
डिसिजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंगः इस खंड में पूछे जाने वाले सवाल अनिवार्य होते हैं और इसमें नकारात्मक अंकन नहीं होता. हर विकल्प कुछ ना कुछ अंक दिलाता है, सबसे ज्यादा 100 % और सबसे कम 25% (हर प्रश्न के चार विकल्प होने के नाते).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation