आईएएस मुख्य परीक्षा 2013 नये पाठ्यक्रम एवं पद्धति के अनुरूप 2 दिसंबर 2013 को आरंभ होनी है. नई पद्धति के अनुसार आईएएस मुख्य परीक्षा के अंतिम परिणाम में भारतीय शासन-तंत्र की भूमिका अहम होगी. नई पद्धति में भारतीय शासन-तंत्र पर एक पृथक प्रश्न प्रत्र होगा तथा इसका पाठ्यक्रम देश के संघीय ढांचे एवं भारतीय राजनीतिक प्रणाली की ओर अधिक उन्मुख है.
पाठ्यक्रम में वर्तमान में संसद में लंबित विधेयकों तथा पास किये गये कुछ ऐसे महत्वपूर्ण अधिनियमों को समाहित किया गया है जो हमारी राजनीतिक संस्कृति का महत्वपूर्ण आधार तय करते हैं.
कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक इस प्रकार हैं-
• संसद के विश्रांतिकाल में अध्या देश प्रख्यापित करने की राष्ट्रपति की शक्ति और संसद के नियमित विधायी कार्य
• खाद्य सुरक्षा कानून के प्रावधान एवं प्रभाव
• राज्य पुनर्गठन एवं राज्य स्वायत्तता से संबंधित सावंधिक प्रावधान
• सूचना का अधिकार अधिनियम के प्रभाव
• न्यायधीशों की नियुक्ति प्रक्रिया तथा इसे संशोधन संबंधी हाल के प्रस्ताव
• भारतीय पेटेंट अधिनियम तथा भारतीय स्वास्थ्य क्षेत्र पर इसके प्रभाव
• शोध एजेंसियों की वैधानिकता तथा इससे संबंधित हाल के मुकदमें
• भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (संशोधन) अधिनियम, 2013
• कंपनी अधिनियम, 2013
Comments
All Comments (0)
Join the conversation