बैंकिंग और कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए ग्रुप 'ए' अधिकारी (स्केल-1, 2 एवं 3III) एवं ग्रुप ‘बी’ कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) की भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य लिखित परीक्षा (आरआरबी - सामान्य लिखित परीक्षा -III) के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार 9 जुलाई 2014 से पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ होने की तिथि: 18 जून 2014
- ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि: 9 जुलाई 2014
- अधिकारियों की परीक्षा की संभावित तिथि: 6 सितंबर 2014 / 07 सितंबर 2014
- कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) हेतु ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि: 13 सितंबर 2014 / 14 सितंबर 2014 / 20 सितंबर 2014 / 21 सितंबर 2014
पदों का विवरण
- ग्रुप 'ए' अधिकारी (स्केल 1,2 एवं 3III)
- ग्रुप ‘बी’ कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय)
योग्यता
आयु सीमा (1 जून, 2014 के अनुसार)
- अधिकारी स्केल-III के लिए: अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से अधिक एवं 40 वर्ष से कम हो, अभ्यर्थी का जन्म 3 जून 1974 से पहले एवं 31 मई 1993 के बाद नहीं हुआ हो .
- अधिकारी स्केल-II के लिए: अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से अधिक एवं 32 वर्ष से कम हो, अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 3 जून 1984 से पहले एवं 31 मई 1993 के पश्चात् नहीं हुआ हो
- अधिकारी स्केल-I के लिए: अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 28 वर्ष से कम हो, अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 3 जून 1986 से पहले एवं 31 मई 1996 के पश्चात् नहीं हुआ हो.
- कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के लिए: अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 28 वर्ष से कम हो, अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 2 जून 1986 से पहले एवं 2 जून 1996 के पश्चात् नहीं हुआ हो
शैक्षिक योग्यता
कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से किसी भी विषय में डिग्री प्राप्त की हो.
अधिकारी स्केल-II: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से किसी भी विषय में डिग्री. कृषि, बागवानी, वानिकी, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि अभियांत्रिकी, मछली पालन, कृषि विपणन और सहकारिता, सूचना प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, विधि, अर्थशास्त्र और लेखाशास्त्र में डिग्री वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
अधिकारी स्केल-II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से किसी भी विषय में कुल में से न्यूनतम 50% अंकों के साथ डिग्री. कृषि, बागवानी, वानिकी, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि अभियांत्रिकी, मछली पालन, कृषि विपणन और सहकारिता, सूचना प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, विधि, अर्थशास्त्र और लेखाशास्त्र में डिग्री वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी साथ ही एक बैंक या वित्तीय संस्थान में एक अधिकारी के रूप में दो वर्षों का अनुभव.
अधिकारी स्केल-II (विशेषज्ञ अधिकारी):
- सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से इलेक्ट्रॉनिक्स / संचार / कम्प्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी या इसके समकक्ष किसी भी विषय में कुल में से न्यूनतम 50% अंकों के साथ डिग्री.
- चार्टर्ड एकाउंटेंट: भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंस्टीट्यूट से सर्टिफाईड एसोसिएट (सीए)
- विधि अधिकारी: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से विधि या इसके समकक्ष किसी भी विषय में कुल में से न्यूनतम 50% अंकों के साथ डिग्री.
- ट्रेजरी मैनेजर: भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंस्टीट्यूट से सर्टिफाईड एसोसिएट (सीए) या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से फाइनेंस में एमबीए.
- विपणन अधिकारी: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विपणन में एमबीए.
- कृषि अधिकारी: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से कृषि / बागवानी / डेयरी / पशुपालन / वानिकी / पशु चिकित्सा विज्ञान / कृषि अभियांत्रिकी / मछली पालन या इसके समकक्ष किसी भी विषय में कुल में से न्यूनतम 50% अंकों के साथ डिग्री.
अधिकारी स्केल-III: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से किसी भी विषय में कुल में से न्यूनतम 50% अंकों के साथ डिग्री. वित्त, विपणन, कृषि, बागवानी, वानिकी, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि अभियांत्रिकी, मछली पालन, कृषि विपणन और सहकारिता, सूचना प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, विधि, अर्थशास्त्र और लेखाशास्त्र में डिग्री / डिप्लोमा धारकों को वरीयता दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
ग्रुप 'ए' अधिकारी (स्केल I, II एवं III)
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 100/- रूपए
- शेष उम्मीदवारों के लिए 600/- रूपए
कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय)
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 100/- रूपए
- शेष उम्मीदवारों के लिए 600/- रूपए
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार http://www.ibps.in के माध्यम से 18 जून 2014 से 9 जुलाई 2014 तक दोनों पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विवरण के लिए नीचे दिए गए लिंक को देखें. जानकारी के लिए उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation