एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम इंडियन ऑयललिमिटेड ने विभिन्न विभागों में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 20 सितंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 सितंबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी–मेकेनिकल- 02 पद
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी–सूचना प्रौद्योगिकी- 01 पद
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी–मानव संसाधन- 01 पद
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी–जनसंपर्क- 01 पद
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी–जियोलॉजी- 01 पद
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी–आरएंडडी- 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी–मेकेनिकल- मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 65% अंकों के साथ न्यूनतम 4 वर्ष की अवधि की स्नातक डिग्री.
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी–सूचना प्रौद्योगिकी-कंप्यूटर साइंस/आईटी में 65% अंकों के साथ न्यूनतम 4 वर्ष की अवधि की स्नातक डिग्री.
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी–मानव संसाधन-प्रबंधन/व्यवसाय प्रशासन/कार्मिक प्रबंधन/सामाजिक कल्याण/सामाजिक कार्य/औद्योगिकसंबध में 60% अंकों के साथ न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि की स्नातकोत्तर डिग्री.
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी–जनसंपर्क-जनसंचार/जनसंपर्क या कॉरपोरेट संचार में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष.
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी–जियोलॉजी- स्नातक स्तर पर गणित विषय सहित जियोलॉजीमें 60% अंकों के साथ न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि की स्नातकोत्तर डिग्री.
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी–आरएंडडी- स्नातक स्तर पर फिजिक्स, कैमिस्ट्री और गणित विषय सहित कैमिस्ट्री में 60% अंकों के साथ न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि की स्नातकोत्तर डिग्री.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन संगठन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा/ट्रेड परीक्षा/साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 20 सितंबर 2016 तक उप महाप्रबंधक-कार्मिक, आरसीई कार्यालय भवन, ऑयल इंडिया लि., दुलियाजान– 786602 (असम)को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation