इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में वित्त और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित क्विज सम्मिलित किये गये हैं. मार्च 2011 के इकोनॉमी करेंट अफेयर्स इकोनॉमी क्विज सेक्शन के जरिये आप आर्थिक जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इकोनॉमी करेंट अफेयर्स के बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने एवं हल करने से आप बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सफल तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
1. भारत सरकार ने 24 मार्च 2011 को वित्तीय क्षेत्र वैधानिक सुधार आयोग के गठन की अधिसूचना का प्रस्तावव जारी किया. बदलते वैश्विक आर्थिक माहौल की जरुरतों के अनुसार वित्तीय कानूनों को फिर से लिखने की घोषणा किस वर्ष के केंद्रीय बजट में की गई थी?
a) केंद्रीय बजट 2010-11
b) केंद्रीय बजट 2011-12
c) केंद्रीय बजट 2009-10
d) केंद्रीय बजट 2008-09
Answer: (a) केंद्रीय बजट 2010-11
2. भारत सरकार ने 24 मार्च 2011 को वित्तीय क्षेत्र वैधानिक सुधार आयोग के गठन की अधिसूचना का प्रस्ताव जारी किया. इस आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
a) सीकेजी नायर
b) सेवानिवृत न्यायाधीश देबी प्रसाद पाल
c) सेवानिवृत न्यायाधीश बीएन श्रीकृष्ण
d) धीरेंद्र स्वरूप
e) मोंटेक सिंह आहलुवालिया
Answer: (c) सेवानिवृत न्यायाधीश बीएन श्रीकृष्ण
3. भारत सरकार ने 24 मार्च 2011 को वित्तीय क्षेत्र वैधानिक सुधार आयोग के गठन की अधिसूचना का प्रस्ताव जारी किया. इस आयोग का संक्षिप्त नाम क्या है?
a) एफएलएसआरसी
b) एफआरएसएलसी
c) एफएसएलसीआर
d) एफसीएसएलआर
e) एफएसएलआरसी
Answer: (e) एफएसएलआरसी
4. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया. इस बढोत्तरी के पहले महंगाई भत्ता मूल वेतन का कितने प्रतिशत था? केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने यह निर्णय 22 मार्च 2011 को लिया. यह वृद्धि 1 जनवरी 2011 से लागू हो गई.
a. 45
b. 51
c. 50
d. 38
Answer: (a) 45
5. दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने विदेश संचार निगम लिमेटेड (वीएसएनएल) एवं टाटा कम्युनिकेशंस के बीच वर्ष 2002 में हुए सौदे की जांच कराने का निर्णय 22 मार्च 2011 को लिया. जांच के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. जांच दूरसंचार विभाग में अतिरिक्त सचिव एसआर राव को सौंपी गई.
2. विनिवेश कार्यक्रम के तहत पैनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड ने फरवरी 2002 में 1439 करोड़ रुपए से वीएसएनएल की नियंत्रणकारी हिस्सेदारी खरीदी थी.
3. पैनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड टाटा समूह की कंपनी है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं?
a. केवल 1
b. केवल 1 और 2
c. केवल 2 और 3
d. सभी 1,2, और 3
Answer: (d) सभी 1,2, और 3
6. दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने विदेश संचार निगम लिमेटेड (वीएसएनएल) एवं टाटा कम्युनिकेशंस के बीच वर्ष 2002 में हुए सौदे की जांच कराने का निर्णय 22 मार्च 2011 को लिया. जांच की जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किसे सौंपी गई?
a. पीके दुग्गल
b. बीएन कृष्णा
c. एसआर राव
d. निरुपमा राव
Answer: (c) एसआर राव
Comments
All Comments (0)
Join the conversation