ईएसआईसी ने ईसीजी टेक्नीशियन एवं फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 08 सितम्बर 2016 (प्रातः 10 बजे) को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि - 08 सितम्बर 2016 (प्रातः 10 बजे)
पदों का विवरण:
ईसीजी टेक्नीशियन - 01 पद
फार्मासिस्ट - 01 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
ईसीजी टेक्नीशियन - विज्ञान स्नातक तथा साथ में मान्यता प्राप्त संस्थान से ईसीजी मशीन के संचालन का 01 वर्ष का अनुभव. वैकल्पिक रूप से, मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी / 10+2 या समकक्ष योग्यता तथा साथ में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ईसीजी मशीन के संचालन का 03 वर्ष का अनुभव.
फार्मासिस्ट - फार्मेसी में डिग्री/सीनियर सेकण्ड्री तथा साथ में मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए 08 सितम्बर 2016 (प्रातः 10 बजे) को मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट, ईएसआईसी जनरल हास्पीटल, नरोदा, अहमदाबाद पर उपस्थित हो सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
महत्पूर्ण लिंक | |
विस्तृत अधिसूचना | क्लिक करें. http://esic.nic.in/backend/writereaddata/recruitment/92b72f34f66de278096b3c796b4426da.pdf |
ऑनलाइन आवेदन | क्लिक करें. |
अधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें. |
यूनिक स्टडी मटेरियल के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें. | क्लिक करें. http://shop.jagranjosh.com/?ref=jj_menu_shop |
एग्जाम क्विज ऑनलाइन के साथ अपने तैयारी का मूल्यांकन करें. | क्लिक करें. http://quiz.jagranjosh.com/ |
इस अधिसूचना से सम्बंधित कोई सवाल है, कृपया हमसे शेयर करें. | क्लिक करें. http://myjosh.jagranjosh.com/questionsandanswers |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation