उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा 2008 का आयोजन 15-28 जनवरी 2012 को प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों पर किया गया. इस परीक्षा के हिन्दी रचना (सामान्य हिन्दी और निबन्ध) का प्रश्नपत्र यहां दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी इसे पढ़कर आगामी परीक्षाओं में विभिन्न स्तरों पर इसका लाभ उठा सकते हैं.
हिन्दी रचना (सामान्य हिन्दी एवं निबन्ध)
नोट: प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित अंक उसके आगे अंकित है.
1. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर लगभग 1000 शब्दों का निबन्ध लिखिए: 30
(क) भारतमाता ग्रामवासिनी.
(ख) काले धन की समस्या.
(ग) आरक्षण का औचित्य.
(घ) पर्यावरण-प्रदूषण.
(ङ) "राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है.
उत्तर प्रदेश सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा-2008 : हिन्दी रचना (सामान्य हिन्दी और निबन्ध)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation