उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2012 के अभ्यर्थियों को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा दिनांक 10 जून 2012 को दो सत्रों-पूर्वाह्न 9.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं अपराह्न 2.30 बजे से 4.30 बजे तक विज्ञापन में निर्दिष्ट 21 जिलों के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी.जिसमें प्रथम प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन-I में कुल अंक 200 तथा प्रश्नों की संख्या 150 होगी. इसी प्रकार द्वितीय प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन-II में कुल 200 अंक तथा प्रश्नों की संख्या 100 होगी. प्रश्नपत्र विज्ञापन में प्रकाशित पाठ्यक्रम के अनुसार ही होंगें. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा यह जानकारी 3 जून 2012 को दी गई.
परीक्षा हेतु अर्ह अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र भेज दिए गए हैं. जिन अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र दिनांक 4 जून 2012 तक प्राप्त न हो वे आयोग की वेबसाइट http://www.uppsc.org.in से डाउनलोड करके दो नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ निर्धारित केंद्र पर उपस्थित हों. अस्वीकृत अभ्यर्थियों की सूची भी अस्वीकृत होने कारणों सहित दिनांक से उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.
संख्या-4/ई-1/2011-12 टी. सी.
दिनांक: इलाहाबाद 3 जून 2012
उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2012 की परीक्षा योजना
उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2012 के अभ्यर्थियों को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा दिनांक 10 जून 2012 को दो सत्रों-पूर्वाह्न 9.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं अपराह्न 2.30 बजे से 4.30 बजे तक विज्ञापन में निर्दिष्ट 21 जिलों के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation