नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट (एनआईपीएचएम) ने योग्य उम्मीदवारों से 03 डायरेक्टर (प्लांट बायोसिक्योरिटी) एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ अपने आवेदन रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन की तिथि के 30 दिवस के अन्दर (02 अक्टूबर, 12 अक्टूबर 2016) तक भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण -
विज्ञापन अधिसूचना सं - 8/2016, 9/2016
महत्वपूर्ण तिथियां -
विज्ञापन की तिथि -
•असिस्टेंट डायरेक्टर - 02 सितम्बर
•डायरेक्टर एवं ज्वाइंट डायरेक्टर - 09 सितम्बर 2016
आवेदन की अंतिम तिथि - विज्ञापन प्राकशित होने की तिथि के 30 दिवस के अन्दर
रिक्तियों का विवरण -
•डायरेक्टर (प्लांट बायोसिक्योरिटी) - 01 पद
•ज्वाइंट डायरेक्टर (प्लांट हेल्थ इंजीनियरिंग) - 01 पद
•असिस्टेंट डायरेक्टर (पेस्ट सर्वीलेंस) - 01 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता -
•डायरेक्टर (प्लांट बायोसिक्योरिटी) - एन्टोमोलॉजी/ प्लांट पैथोलाॅजी या एग्रीकल्चर/वनस्पति शास्त्र/ जीवविज्ञान में एन्टोमोलॉजी या प्लांट पैथोलॉजी या नेमाटोलॉजी या वीड साइंस में विशेषज्ञता के साथ में प्रथम या द्वितीय श्रेणी (57 प्रतिशत से ऊपर) में स्नातकोत्तर उपाधि.
•ज्वाइंट डायरेक्टर - फार्म मशीनरी/ ऊर्जा/मृदा एवं जल संरक्षण में विशेषज्ञता के साथ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में एम.टेक/एम.ई.
•असिस्टेंट डायरेक्टर (पेसट सर्वीलेंस) - एग्रीकल्चर में प्रथम श्रेणी की स्नातकोत्तर उपाधि के साथ प्लांट पैथोलॉजी/एन्टोमोलॉजी/नेमाटोलॉजी में विशेषज्ञता या प्लांट पैथोलॉजी/एन्टोमोलॉजी या वनस्पति शास्त्र में उपाधि प्लांट पैथोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ या जीव विज्ञान में उपाधि एन्टोमोलॉजी/नेमाटोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ.
डायरेक्टर पद के लिए आयु सीमा -
55 वर्ष
असिस्टेंट डायरेक्टर (पेस्ट सर्वीलेंस) पद के लिए आयु सीमा -
45 वर्ष
आवेदन कैसे करें -
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 30 दिवस के अन्दर रजिस्ट्रार आई/सी, नेशनल इंसटीट्यूट आॅफ प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट, राजेन्द्रनगर, हैदराबाद 5000030, तेलंगाना पर भेजें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation