एनडीएमसी ने एनडीएमसी प्रिंटिंग प्रेस के लिए बाइंडर, इंकमैन एवं कॉपी होल्डर पदों हेतु अस्थायी आधार पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 04 अक्टूबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं - पी एवं एस/2016/394
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि - 04 अक्टूबर 2016
रिक्तियों का विवरण:
- बाइंडर - 10 पद
- इंकमैन - 03 पद
- कॉपी होल्डर - 05 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव:
बाइंडर - मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष साथ ही इस कार्य में आईटीआई होना चाहिए तथा बाइंडर के रूप में 02 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
इंकमैन - मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष तथा इस कार्य में आईटीआई या समकक्ष होना चाहिए तथा विभिन्न प्रकार की प्रिंटिंग मशीनों एवं अन्य संबंधित कार्यों में आइलिंग, क्लीनिंग एवं इंकिंग का 02 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
कॉपी होल्डर - अंग्रेज़ी/हिन्दी के अच्छे ज्ञान के साथ मैट्रिक /एचएससी हो. तकनीक रचना एवं प्रूफ रीडिंग का मूल ज्ञान हो एवं 02 वर्ष का अनुभव आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवरों का चयन साक्षात्कार और ट्रेड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर उसे 04 अक्टूबर 2016 तक यहां भेज सकते हैं- डायरेक्टर, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी, एनडीएमसी, 25 तल, ई विंग, डॉ एसपीएम सिविक सेन्टर, जे.एल नेहरू मार्ग, नई दिल्ली.
महत्वपूर्ण लिंक | |
विस्तृत अधिसूचना | |
अधिकारिक वेबसाइट | |
यूनिक स्टडी मटेरियल के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
एग्जाम क्विज ऑनलाइन के साथ अपने तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
इस अधिसूचना से सम्बंधित कोई सवाल है, कृपया हमसे शेयर करें. |
हिंदी में पढ़ें jagranjosh.com offers NDMC Recruitment 2016: Notification, Eligibility, How to Apply, Selection Procedure, Age Limit, Fee Details, Free Study Material
Comments
All Comments (0)
Join the conversation