नई दिल्ली म्यूनिसिपल कमीशन ने विभिन्न विषयों में नियमित आधार पर गेस्ट शिक्षकों के 280 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार एनडीएमसी की वैबसाइट www.ndmc.gov.in पर 15 सितंबर 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि: 15 सितंबर 2014
पदों का विवरण
कुल पद: 280 पद
पीजीटी व्याख्याता(विभिन्न विषयों में): 40 पद
अंग्रेजी: 02 पद
हिंदी: 05 पद
संस्कृत: 05 पद
इतिहास: 04 पद
राजनीति विज्ञान: 02 पद
भूगोल: 02 पद
अर्थशास्त्र: 02 पद
वाणिज्य: 03 पद
भौतिकी: 02 पद
रसायन शास्त्र 02 पद
जीव विज्ञान: 02 पद
गणित: 05 पद
शारीरिक शिक्षा: 03 पद
समाजशास्त्र: 01 पद
पीजीटी: 08 पद
संगीत-यंत्र: 01 पद
पेंटिंग:05 पद
आईपी कंप्यूटर विज्ञान: 02 पद
टीजीटी: 10 पद
(विभिन्न विषय)
अंग्रेजी: 01 पद
प्राकृतिक फिजिकल साइंस: 02 पद
आधुनिक भारतीय भाषा(पंजाबी): 01 पद
गणित(उर्दू माध्यम): 01 पद
सामाजिक विज्ञान(उर्दू): 01 पद
उर्दू: 01 पद
कंप्यूटर विज्ञान: 03 पद
ड्राइंग शिक्षक :06 पद
डोमैस्टिक विज्ञान शिक्षक: 04 पद
फिजिकल एडुकेशन शिक्षक(प्राथमिक शिक्षक): 15 पद
कनिष्ठ संगीत शिक्षक: 13 पद
वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष: 04 पद
सहायक शिक्षक(प्राथमिक): 70 पद
सहायक शिक्षक(उर्दू): 03 पद
नर्सरी शिक्षक: 10 पद
लैब सहायक: 21 पद
स्पेशल एडुकेटर्स: 38 पद
आईटी सहायक: 34 पद
काउंसिलर्स: 04 पद
पारिश्रमिक
पीजीटी: 11,00 रूपए प्रति दिन
टीजीटी ड्राइंग शिक्षक/डोमैस्टिक विज्ञान शिक्षक/फिजिकल एडुकेशन टीचर बैंड/मास्टर्स/वरिष्ठ पुस्कालयाध्यक्ष: 1050 प्रति दिन
कनिष्ठ संगीत शिक्षक/सहायक शिक्षक/कनिष्ठ पुस्कालयाध्यक्ष: 850 रूपए प्रतिदिन
आईटी सहायक: 775 रूपए प्रतिदिन
लैब सहायक: 720 रूपए प्रतिदिन
अधिकतम आयु सीमा: 65 वर्ष
योग्यता एवं अनुभव संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
केवल शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार में बुलाया जाएगा.
साक्षात्कार में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति व अभिप्रमाणित प्रति साथ लानी होगी.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार एनडीएमसी की वैबसाइट www.ndmc.gov.in पर जाकर 15 सितंबर 2014 से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए वैबसाइट पर निम्न में जाए’’ ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर फिलिंग अप दी पोस्ट ऑफ गेस्ट टीचर इन एनडीएमसी.’’
आवेदन भर लेने के बाद एक यूनिक पंजीकरण कोड सिस्टम द्वारा जेनरेट की जाएगी जो स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा. उम्मीदवारों को भविष्य में किसी पत्राचार के लिए इस कोड को नोट कर रखना होगा. आवेदन का एक प्रिंटआउट भी निकाल कर रखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation