तकनीकी पदों के उम्मीदवारों के लिए एमपी व्यापम पुलिस भर्ती परीक्षा (पीआरटी) कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा 07 एवं 08 सितम्बर को आयोजित की जाएगी.
केवल तकनीकी पदों के उम्मीदवार ही परीक्षाओं की समय सारणी पर ध्यान दें. परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा - प्रथम सत्र सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय सत्र दोपहर 02 बजे से – शाम 04 बजे तक होगा.
प्रथम सत्र में हिन्दी, अंग्रेज़ी और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्रों शामिल होंगे तथा दूसरे सत्र में विज्ञान का प्रश्न पत्र समाविष्ट होगा.
एमपीपीईबी द्वारा आयेाजित भर्तियों में सबसे बड़ी भर्ती मानते हुए, बोर्ड ने तकनीकी पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रमा की घोषणा की है.
एमपी व्यापम ने पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) के लिए सुबेदार, सब-इंस्पेक्टर एवं प्लाटून कमाण्डर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 14283 रिक्तियां हैं.
एमपी व्यापम भर्ती 2016 के अंतर्गत, पुलिस मुख्यालय, गृह पुलिस विभाग, एमपी के अधीन कुल 863 पद हैं जिनमें से सुबेदार के लिए 63 पद, सब-इंस्पेक्टर (जिला पुलिस बल) के लिए 670 पद, सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा) के लिए 22 पद, सब इंस्पेक्टर (ऑ(र्डियेंस) के लिए 23 पद, सब इंस्पेक्टर (क्यूडी) के लिए 02 पद, सब इंस्पेक्टर (रेडियो) के लिए 25 पद, सब इंस्पेक्टर (फिंगर प्रिंट) के लिए 05 पद एवं प्लाटून कमाण्डर के लिए 53 पद हैं.
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए एमपी व्यापम ने भोपाल, जबलपुर, कटनी, उज्जैन, सीधी, सतना, सागर, रतलाम, रायसेन, खरगौन, खण्डवा, इन्दौर एवं ग्वालियर में विशेष प्रावधान किए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation