भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2014 हेतु जम्मू एवं कश्मीर, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से संबंधित उम्मीदवारों के लिए एक स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में रिक्त पदों के नियमन के और पंजीकरण की तिथि की सूचना के बारे में जानकारी शामिल हैं.
जम्मू एवं कश्मीर राज्य (जम्मू और कश्मीर) में रिक्तियां
रिक्तियां जम्मू एवं कश्मीर के पूरे राज्य के लिए मानी जायेंगी और चयनित उम्मीदवारों को जम्मू एवं कश्मीर में स्थिति बैंक की किसी भी शाखा / कार्यालय में पदस्थापित किया जा सकता है. स्थानीय भाषा और प्रवास की न्यूनतम अवधि की जानकारी के बारे में शर्तें अन्य राज्यों के समान लागू होंगीं, जो नीचें दी गईं हैं –
• स्थानीय भाषा का ज्ञान एक अतिरिक्त योग्यता होगी.
• उम्मीदवार सेवा के पहले 5 वर्षों में अंतर / राज्यान्तर्गत स्थानांतरण के लिए पात्र नहीं होंगे.
जम्मू एवं कश्मीर की रिक्तियों के संबंध में पंजीकरण की अंतिम तिथि का विस्तार 07 जुलाई 2014 तक करने के लिए (अन्य राज्यों के लिए पंजीकरण 14 जून 2014 को बंद हो जाएगा)
आवेदन पंजीकरण और ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि को 7 जुलाई 2014 तक के लिए बढ़ा दिया गया हैं.
ऑफ़लाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि को 10 जुलाई 2014 तक बढ़ाया गया हैं.
उन उम्मीदवारों के लिए जो पहले से ही किसी अन्य राज्य की रिक्ति के लिये आवेदन कर चुकें है और जम्मू एवं कश्मीर के रिक्तियां के लिए लागू संशोधित शर्तों के कारण अब जम्मू एवं कश्मीर राज्य के लिए आवेदन करना चाहते हैं, बुलावा पत्र डाउनलोड करने के समय में उनको ऐसा करने के लिए एक विकल्प उपलब्ध हो जाएगा.
बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों के लिए संशोधित रिक्तियों की संख्या
• बिहार: 124 पद
• झारखंड: 62 पद
• आंध्र प्रदेश: 134 पद
• तेलंगाना: 74 पद
तत्कालीन आंध्र प्रदेश के लिए विज्ञापित रिक्तियां
आंध्र प्रदेश के लिए विज्ञापित रिक्तियों को अब द्विभाजित करके आंध्र प्रदेश राज्य और विभाजन के पश्चात् बने नए राज्य तेलंगाना के लिए अलग अलग दिखाया गया हैं. वर्तमान में उम्मीदवारों केवल 'आंध्र प्रदेश' के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. परीक्षा के लिए बुलावा पत्र डाउनलोड करने के समय, आंध्र प्रदेश राज्य और विभाजन के पश्चात् बने नए राज्य तेलंगाना के लिए रिक्तियों हेतु उनकी उम्मीदवारी के लिए उनको ऐसा करने के लिए एक विकल्प उपलब्ध हो जाएगा.
बिहार और झारखंड राज्यों के लिए रिक्तियां
उन उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने बिहार या झारखंड की रिक्तियों के लिए आवेदन किया है तथा उक्त राज्यों की रिक्तियों में संशोधन के कारण, जो अन्य राज्य (झारखंड या बिहार) के विकल्प को बदलने की इच्छा रखते हैं के लिए ऐसा करने का विकल्प बुलावा पत्र डाउनलोड करने के समय उपलब्ध होगा.
हालांकि पहले से चुने गए परीक्षा केंद्र में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation