स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने लिपिकीय संवर्ग (एसबीआई क्लर्क) में भर्ती के लिए एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2014 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अर्ह अभ्यर्थियों ऑनलाइन माध्यम द्वारा बैंक की आधिकारिक बेबसाइट http://www.sbi.co के द्वारा 26 मई 2014 से 14 जून 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
सभी अर्ह अभ्यर्थी आवेदन के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण करें.
अंतिम चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
ऑनलाइन परीक्षा:
केवल अर्हता मानदण्डों को पूरा करना ही लिखित परीक्षा में चयन का आधार नही होगा.
आनलाइन परीक्षा निम्न आधारों पर ली जाएगी-
- सामान्य ज्ञान
- जनरल इंग्लिश
- गणितीय योग्यता
- तर्क योग्यता.
- विपणन अभिरुचि/ कंप्यूटर ज्ञान
सामान्य अंग्रेजी के खंड के अतिरिक्त प्रश्न हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनो में होंगे और बहुविकल्पीय प्रकार के होगें.
प्रत्येक टेस्ट 40 अंको का होगा. 200 अंकों की परीक्षा के लिए अभ्यथियों को कुल 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाएगा.
बहुविकल्पीय प्रकार की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काट लिया जाएगा. अभ्यथी को प्रत्येक खंड में पास होना आवश्यक है.परीक्षा के लिए न्यूनतम उत्तीण अंक का निर्धारण बैंक द्वारा परीक्षा मे अभ्यथियों द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थियों को कुल पूर्णाक का उत्तीर्ण प्रतिशत प्राप्त करना भी अनिवार्य होगा. कुल पास प्रतिशत का निर्धारण बैंक द्वारा किया जाएगा.
नोट: परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी खुद को जाने पुस्तक से मिल सकती है, जो प्रत्येक अभ्यथी को काल लेटर के साथ भेजी जाएगी.
साक्षात्कार: परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति नियुक्ति उनके अंकों के आधार पर घटते क्रम में की जाएगी. प्रत्येक सीट के लिए कम से कम 3 अभ्यथियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
नोट: इंटरव्यू लेटर्स बैंक की बेबसाइट पर ऑनलाइन टेस्ट के बाद अपलोड कर दिए जाएँगे. किसी भी अभ्यर्थी को इंटरव्यू लेटर की हार्ड कापी नही भेजी जाएगी.
विस्तृत अधिसूचना-- - http://epaper.jagranjosh.com/277442/Job-Notification/SBI-Notified-Recruitment-for-Assistants-in-Clerical-Cadre-2014#page/1/1/rw
Comments
All Comments (0)
Join the conversation