बेहतर रहेगा स्कोप
मैं साइंस ग्रेजुएट हूं और रिटेल में एमबीए करना चाहता हूं। इस क्षेत्र में किस तरह की संभावनाएं हैं?
भुवन, देहरादून
इन दिनों मार्केट सेंटिमेंट्स सुस्त जरूर हैं, परंतु ऑर्गनाइज्ड रिटेल में करियर अच्छा ही रहेगा। रिटेल में करियर शुरू करते वक्त इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि आप अधिक से अधिक फंक्शन में एक्सपोजर ले सकें। सीनियर लेवॅल पर आने के लिए मल्टी-स्किल्ड होना आवश्यक रहेगा।
वर्क के अनुरूप करें स्पेशलाइजेशन
मैं पिछले एक वर्ष से ऑटोमेशन इंजीनियर के रूप में काम कर रहा हूं। अब कॉरेस्पॉन्डेंस से एमबीए करना चाहता हूं। कृपया यह बताएं कि किस एरिया में एमबीए करना बेहतर रहेगा!
देवाशीश, झारखंड
जब आप डिस्टेंस लर्निग के माध्यम से एमबीए की पढाई की शुरुआत करेंगे, तो शुरू में जनरल सब्जेक्ट पढना ही पडेगा। दरअसल, ऐसा करने से आपको अपने रुझान का पता लगना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, अपने सीनियर्स से भी बात करें, ताकि अपने वर्क-एरिया के उपयुक्त ही स्पेशलाइजेशन का निर्णय ले सकें।
पहले पूरी करें पढाई
इस समय टेली-अकाउंटेंट के रूप में पिछले छह महीने से काम कर रही हूं। लेकिन इससे पहले मैंने सिम्बायोसिस डिस्टेंस लर्निग से पीजीडीबीए कोर्स में एडमिशन लिया था, लेकिन उसे कम्प्लीट नहीं कर पाई। अब करियर में बेहतरी के लिए कौन-सा कोर्स करना चाहिए?
कमल गुप्ता
जिस कोर्स को आपने शुरू किया है, पहले उसे पूरा करने की कोशिश करते रहें। अपनी घरेलू जिम्मेदारियों का निर्वाह अच्छी तरह से करने के लिए आपको अपने कार्य-स्थल की जिम्मेदारियों का निर्वाह बेहतर तरीके से करना होगा और उसमें निरंतर बढोत्तरी करनी होगी। कोई भी कोर्स आपकी स्थिति में अचानक चमत्कार पैदा नहीं कर सकता है। धैर्य रखें, खूब मेहनत करें और अपनी पढाई पूरी करें।
मिल सकता है आरएमपी सर्टिफिकेशन
मैं इंटर पास हूं और पिछले आठ साल से एक रजिस्टर्ड डॉक्टर के साथ काम कर रहा हूं। क्या कोई ऐसी संस्था है, जहां में सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकूं?
नन्द किशोर
आप रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर बनने का प्रयास कर सकते हैं। इंडियन मेडिकल काउंसिल ऐक्ट, 1956 के शिड्यूल में कई प्रकार की मॉडर्न मेडिसिन क्वालिफिकेशंस का उल्लेख है। आपको उनमें उत्तीर्ण होने पर ही आरएमपी सर्टिफिकेट मिल सकता है। यह सब जानकारी आपको www.mohfw.nic.in/aimc पर मिल सकती है।
करियर व मैनेजमेंट कंसल्टेंट
rajivkhurana@jagran.com
राजीव खुराना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation