इवेंट मैनेजमेंट
होम साइंस से बीए ऑनर्स कर रही हूं। क्या मैं ग्रजुएशन के बाद इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकती हूं? कृपया मुझे इस कोर्स से संबंधित कॉलेजों के नाम बताएं।
सौम्या, वाराणसी
इवेंट मैनेजमेंट का स्कोप तो निरंतर बढ ही रहा है, परंतु भारत में अभी भी प्रोफेशनल कोर्सेज का अभाव है। शॉर्ट टर्म कोर्सेज आपको किसी प्रकार की एक्सपरटाइज नहीं दे सकते हैं। इस क्षेत्र में मेहनत, क्रिएटिविटी तथा अनुभव सर्वोपरि है। अधिकतर इवेंट मैनेजमेंट कंपनीज छोटे पैमाने पर काम करती हैं और काफी बडी संख्या में ट्रेनीज पर भी निर्भर करती हैं। आप भी ट्रेनी के रूप में शुरुआत करें और साथ ही साथ डिस्टेंस लर्निग से एमबीए का कोर्स करें, ताकि भविष्य में किसी अन्य करियर के लिए भी तैयार रह सकें।
स्पोकेन इंग्लिश
पंजाब बोर्ड से 12वीं की छात्रा हूं तथा नौकरी भी कर रही हूं। इंग्लिश बोलना चाहती हूं। इसके लिए मुझे सुझाव दें। क्या 12वीं पास करने के बाद एडवोकेट बन सकती हूं?
प्रियंका
अपने बलबूते पर आगे की पढाई करने का आपका प्रयास सराहनीय है। एडवोकेट बनने के लिए आपके पास 12वीं तथा ग्रेजुएशन के बाद रास्ते खुले हैं। इंग्लिश सीखने का कोई शार्ट कट नहीं है। इस बारे में बहुत बार लिख भी चुका हूं। रेगुलर रीडिंग तथा रेगुलर प्रैक्टिस से ही आप अपनी पकड मजबूत कर सकती हैं। हर रोज आम व्यवहार के पांच नए शब्द सीखना तथा हर सप्ताह कम से कम दो नए वाक्यों की प्रैक्टिस करने से ही हम बहुत आगे बढ सकते हैं। फिर जितना अधिक गुड डालेंगे, उतना ही अधिक मीठा भी होगा।
एमबीए
ग्रेजुएट हूं तथा इग्नू से एमबीए करना चाहती हूं। कृपया बताएं कि किस क्षेत्र से एमबीए करूं।
प्रीति
अभी से सब्जेक्ट्स की चिंता न करें। पहले कोर्स में एडमिशन लें और पहले सेमेस्टर की पढाई पूरी करने के बाद ही सब्जेक्ट स्पेशलाइजेशन के बारे में सोचें। एक वर्ष पढने के बाद आपको खुद अंदाजा लग जाएगा कि विषय या क्षेत्र में आपकी रुचि अधिक है।
सेल्फ एम्प्लॉयमेंट
मार्केटिंग में बीबीए किया है और खुद का बिजनेस करना चाहता हूं। कृपया मुझे सलाह दें कि मैं कौन-सा बिजनेस शुरू करूं, जिसमें कम लागत में अधिक मुनाफा हो।
मनीष श्रीवास्तव
बिजनेस शुरू करना और उसे सफलतापूर्वक चलाना सरल नहीं है। कम इन्वेस्टमेंट में अधिक कमाई सभी की चाहत होती है, लेकिन यह चाहत तभी पूरी हो सकती है, जब आप पर्याप्त अनुभव के पश्चात पूरे रिसर्च करते हुए और लॉन्ग टर्म गोल्स रखते हुए इसकी शुरुआत करें। किसी के कहने मात्र पर ही आप शुरुआत करेंगे, तो नुकसान उठाएंगे।
फॉरेन लैंग्वेज
आर्ट्स विषयों से ग्रेजुएशन कर रहा हूं। उम्र 25 वर्ष है। फॉरेन लैंग्वेज कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन से करना चाहता हूं। कृपया इस संबंध में विस्तार से बताएं।
रविंद्र कुमार राय
मेरे शब्दों को क्षमा करें। आपने 25 वर्ष की आयु में ग्रेजुएशन भी नहीं किया है। आप कब अपनी सभी पढाई (फॉरेन लैंग्वेज) पूरी करेंगे और कब अपना करियर शुरू करेंगे। किसी भी फॉरेन लैंग्वेज में एक्सपर्ट बनने के लिए रेगुलर क्लासरूम लर्निग अधिक लाभदायी है। डिस्टेंस लर्निग से लैंग्वेज सीखने का इतना ही शौक है, तो आप इंटरनेट का सहारा लीजिए। व्यावहारिक विदेशी भाषाएं तो आप फ्री में ही स्वयं अध्ययन करते हुए सीख सकते हैं।
पीजीडीबीए
बीकॉम कंप्लीट करने के बाद सिम्बोसिस से पीजीडीबीए (मार्केटिंग) कर रही हूं। माता-पिता नहीं चाहते हैं कि मैं फील्ड जॉब करूं। कृपया उचित सलाह दें।
कल्पना
सेल्स ऐंड मार्केटिंग के प्रोफेशन में जितना आपको फील्ड एक्सपीरियंस होगा, उतनी ही जल्दी परिपक्वता आएगी। पेरेंट्स जब अपने बच्चों को प्रोफेशनल कोर्स कराएं, तो ब्रॉडमाइंडेड भी हों। इससे बच्चों का करियर आसान हो जाता है। बहरहाल, आप अपने सीमित दायरे में रहते हुए एमबीए-मार्केटिंग के पश्चात कमर्शियल, रिसर्च, ब्रांड बिल्डिंग, प्रमोशन, एजेंसी कोऑर्डिनेशन इत्यादि में अवसर ढूंढ सकती हैं।
आगे पढना चाहती है
मेरी सहेली 2001 में दसवीं थर्ड डिविजन से पास की है। वह आगे पढकर बिजनेस करना चाहती है। क्या अब उसके लिए पढाई संभव है?
दीप्ति
आपकी मित्र को 11वीं एवं 12वीं ओपन स्कूल के माध्यम से करनी चाहिए। इसके साथ-साथ वह कोई वोकेशनल कोर्स करने के पश्चात अपना निजी व्यवसाय भी शुरू कर सकती हैं। आईटीआई भी दसवीं के बाद वोकेशनल कोर्सेज कराते हैं। व्यवसाय शुरू करने में पढाई से अधिक व्यक्तिगत योग्यता चाहिए होती है, जो वह अपनी परिस्थिति के अनुरूप चुन सकती हैं।
करियर व मैनेजमेंटकंसल्टेंट
rajivkhurana@jagran.com
Comments
All Comments (0)
Join the conversation