पुनीत नोएडा स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में असिस्टेंट लाइब्रेरियन पद पर काम कर रहे हैं। वह पिछले वर्ष कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट में बैठे थे। उनकी दिली इच्छा आईआईएम, अहमदाबाद से पीजीडीएम करने की थी, लेकिन वहां उन्हें प्रवेश नहीं मिल सका। इसके बाद वह किसी ऐसे उत्कृष्ट बिजनेस स्कूल की तलाश में थे, जहां उन्हें कैट स्कोर के आधार पर एडमिशन मिल सकता। कई जगह पता करने के बाद आखिर उन्हें ग्रेटर नोएडा के एक प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में प्रवेश मिल गया।
पीजीडीएम है ना
अगर आप कैट या मैट में सम्मिलित हुए हैं, लेकिन किसी कारण एमबीए नहीं कर पाते, तो परेशान न हों। आप इनमें से किसी भी एग्जाम में प्राप्त स्कोर के आधार पर पीजीडीएम यानी पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थानों के नाम हैं : आईआईएम अहमदाबाद, लखनऊ, कोलकाता, बैंगलुरु, इंदौर, कोझिकोड के अलावा आईएसबी-हैदराबाद, सिम्बॉयोसिस-पुणे, आईएमटी-गाजियाबाद, नरसी मुंजे-मुंबई, वेलिंगकर इंस्टीट्यूट-मुंबई, लोयोला कॉलेज-चेन्नई, गलगोटिया बिजनेस स्कूल-ग्रेटर नोएडा आदि। ये सभी एआईसीटीई यानी ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से मान्यताप्राप्त और देश के जाने-माने बिजनेस स्कूल्स हैं। कहीं-कहीं इस कोर्स को पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट यानी पीजीडीबीएम के नाम से भी जाना जाता है।
कोर्स और अवधि
बिजनेस स्कूलों में आमतौर पर दो तरह के पीजीडीएम कोर्स उपलब्ध हैं-पहला, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट और दूसरा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (मार्केटिंग)। इन दोनों ही कोर्सों की अवधि दो साल की है।
कैसे होता है एडमिशन
पीजीडीएम में एडमिशन पाने के लिए आपको कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा, आप कैट या मैट परीक्षा में सम्मिलित हुए हों। ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया बिजनेस स्कूल(जीबीएस) के पीजीडीएम कोर्स में प्रवेश के लिए जो क्राइटेरिया है, उसके तहत 60 प्रतिशत वेटेज कैट या मैट के स्कोर को और 40 प्रतिशत वेटेज ग्रुप डिस्कशन यानी जीडी को दिया जाता है। जीबीएस, गे्रटर नोएडा में इस कोर्स में प्रवेश लेने की आखिरी तारीख 15 मई, 2010 है। चूंकि कैट का रिजल्ट इस बार काफी देर से निकला था, इसलिए अन्य संस्थानों के पीजीडीएम में भी प्रवेश प्रक्रिया इस साल अप्रैल-मई के बीच ही संपन्न होगी।
जीबीएस की खास बातें
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित और देश के टॉप 30 बिजनेस स्कूल्स में शुमार गलगोटिया बिजनेस स्कूल में पीजीडीएम कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को अपडेटेड स्टडी की सुविधा प्रदान की जाती है। चूंकि मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स ही कॉरपोरेट वर्ल्ड के अगुआ बनते हैं, इसलिए स्टूडेंट में लीडरशिप क्वालिटी डेवलप करने के लिए जीबीएस में नियमित रूप से मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाया जाता है। इतना ही नहीं, इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स तैयार करने के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ स्टूडेंट और टीचर का रेगुलर इंटरैक्शन कराया जाता है। यहां सिर्फ एकेडमिक स्टडी ही नहीं, बल्कि पर्सनैल्टी गू्रमिंग के लिए वैल्यू एडीशन और सॉफ्ट स्किल प्रोग्राम भी चलाए जाते हैं।
(गलगोटिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन सुनील गलगोटिया से बातचीत पर आधारित)
अरुण
Comments
All Comments (0)
Join the conversation