कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. मार्च 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. त्वचा की देखभाल करने वाली क्रीम के प्रचार के लिए निम्नलिखित में से किस कंपनी ने फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया? कंपनी द्वारा यह नियुक्ति मार्च 2011 के तीसरे सप्ताह में की गई.
a. इमामी
b. डाबर
c. झंडू
d. डेज
Answer: (a) इमामी
2. रिटेल फूड चेन चलाने वाली अमेरिका की कंपनी मैकडोनाल्ड्स इंडिया ने निम्नलिखित में से किसके साथ पश्चिम और दक्षिण भारत में उसके पेट्रोल पंपों पर अपने ड्राइव थ्रू रेस्तरां खोलने के लिए एक समझौता किया? यह समझौता 19 मार्च 2011को किया गया.
a. रिलायंस आयल कार्पोरेशन
b. भारत गैस लिमिटेड
c. हिन्दुस्तान गैस लिमिटेड
d. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन
Answer: (d) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन
3. निजी क्षेत्र के किस बैंक ने डाईबोल्ड इंडिया के साथ दो वर्षो के लिए एटीएम मशीनों का प्रबंधन करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए? समझौते पर हस्ताक्षर 18 मार्च 2011 को किया गया.
a. एक्सिस बैंक
b. आईसीआईसीआई
c. एचडीएफसी
d. सिटी बैंक
Answer: (a) एक्सिस बैंक
4. ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने के उद्देश्य से निम्नलिखित में किस बैंक ने श्रेइ सहज ई-विलेज लिमिटेड के साथ समझौता किया? इस समझौते के तहत उत्तर प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और उड़ीसा के 269 गांवों में बैंकिंग सेवाओं का विस्तार किया जाना है.
a. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
b. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
c. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
d. पंजाब नेशनल बैंक
Answer: (b) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
5. वर्ष 2011 की ब्रांड फिनांसेज-ग्लोबल 500 सूची 22 मार्च 2011 को जारी की गई. इस सूची में पहली बार भारतीय कंपनी टाटा ग्रुप को 50वां स्थान मिला. इस सूची में प्रथम स्थान किस कंपनी का है?
a.वालमार्ट
b. माइक्रोसॉफ्ट
c. गूगल
d. आईबीएम
Answer: (c) गूगल
6. विश्व के 50 सबसे मूल्यवान वैश्विक ब्रांडों की वर्ष 2011 की ब्रांड फिनांसेज-ग्लोबल 500 सूची 22 मार्च 2011 को जारी की गई. इस सूची में पहली बार किसी भारतीय कंपनी को 50वां स्थान मिला. निम्नलिखित में से वह भारतीय कंपनी कौन सी है?
a. टाटा ग्रुप
b. रिलायंस ग्रुप
c. बिड़ला ग्रुप
d. ओएनजीसी
Answer: (a) टाटा ग्रुप
Comments
All Comments (0)
Join the conversation