क्राइम ब्रांच में करियर बनाना चाहता हूं
मैं बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र हूं। जोश का नियमित पाठक हूं तथा हर बुधवार को इसका बेसब्री से इंतजार करता हूं। जोश के माध्यम से मुझे नई-नई जानकारियां मिलती रहती हैं, जो करियर को आगे बढाने में काफी मददगार साबित होता है। इसमें प्रकाशित सभी सामग्रियां बेहद उपयोगी हैं। मैं क्राइम ब्रांच में करियर बनाना चाहता हूं। कृपया इसके बारे में विस्तार से बताएं।
सचिन तोमर, अलीगढ
क्या है कैट?
मैं बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा हूं। पिछले चार वर्षों से जोश की नियमित पाठिका हूं। मैं एमबीए करना चाहती हूं। जोश के एक अंक में मुझे टॉप टेन स्कूल की जानकारियां मिलीं, जो मुझे इन टॉप बी स्कूल में प्रवेश दिलाने में मदद करेंगी। इसके सभी कॉलम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष रूप से लाभप्रद हैं। कृपया मुझे कैट परीक्षा के बारे में विस्तार से बताएं।
अनुजा कौशल, इटावा (उ.प्र)
संभावनाएं बीटेक में
मैं 10+2 नॉन मेडिकल का छात्र हूं। जोश को मैं नियमित रूप से पढता हूं। मुझे जोश बहुत ही अच्छा लगता है। वैसे तो इसके सभी कॉलम्स अच्छे हैं, लेकिन जीके अपडेट, करियर कोच, आओ सीखें अंगे्रजी, काउंसलर कॉर्नर सबसे अच्छे लगते हैं। बारहवीं के बाद बीटेक में किस तरह की संभावनाएं हैं, कृपया इस संबंध में विस्तार से बताएं।
अमित गढवाल, हिसार, हरियाणा
जोश है पथप्रदर्शक
मैं बीए फाइनल इयर की छात्रा हूं। जोश को मैंने सदैव अपना पथप्रदर्शक माना है। इसको पूरी मेहनत व लगन के साथ पढ रही हूं। मैं एमए हिंदी से करना चाहती हूं और आगे नेट जेआरएफ परीक्षा पास करके प्रोफेसर बनना चाहती हूं। इसके बारे में विस्तृत जानकारी दें।
कुमारी स्मृति
टीकाराम महाविद्यालय, अलीगढ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation